Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata के इस कार से परेशान हुई Maruti और Hyundai, लांच की देश सबसे सस्ती कार,

By
On:

Tata Low Budget Car: ग्राहकों के मामले में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon और Maruti Brezza रही है। इन दोनों में नंबर वन बनने की होड़ लगी रहती है। किसी महीने टाटा नेक्सन तो किसी महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकती है। लेकिन इस सब के बावजूद ग्राहकों का एक बड़ा हिस्सा सस्ती एसयूवी खरीदने में लगा हुआ है। ऐसे ग्राहकों के लिए सबसे बढ़िया कार आज के समय Tata Punch है। इसने मारुति और हुंडई की मुसीबत बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े – Maruti Celerio 2023 – Celerio का बिना पेट्रोल के चलने वाला मॉडल, फीचर्स भी हैं इतने शानदार   

Tata पंच को आज भी कई लोग अपने गैरेज का हिस्सा बनाना चाहते हैं। टाटा पंच को लांच हुए लगभग 1 साल 3 महीने के आसपास हुआ हैं। इतने कम समय में ही इसके डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। यह लंबे समय से देश की टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रहती है।

Tata के इस कार से परेशान हुई Maruti और Hyundai,

Tata नेक्सन के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। मार्च महीने में टाटा पंच के कुल 10894 यूनिट को बेचा गया है और इस अंकरे के साथ यह देश की नवमी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी। सालाना आधार पर देखा जाए तो इस सेल में 3 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला है। मार्च 2022 में इसके 10526 मिनट को बेचा गया था।

Tata Punch एक 5 सीटर माइक्रो एसयूवी है, जिसकी कीमत ₹6 लाख से शुरू होकर ₹10 लाख तक जाती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 पीएस का पावर 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसके इंजन से 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। आप चाहे तो अपने हिसाब से इन दोनों में से एक को चुन सकते हैं। माइलेज के मामले में भी यह एसयूवी सबसे बेहतर है।

यह भी पढ़े – Magarmach Ka Video – मगरमच्छ को मरा हुआ समझना पड़ गया भारी, हो गई हालत ख़राब  

इसमें आपको 18.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। वही बूट में आपको 366 लीटर का स्पेस दिया जाता है। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हैडलाइट्स, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, वाइपर के साथ पार्किंग कैमरा दिया गया है। इस कार बाजार में उपलब्ध और इसका मुकाबला Nissan Magnite से होता है। आने वाले समय में भी इसे कड़ी टक्कर देने वाली है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Tata के इस कार से परेशान हुई Maruti और Hyundai, लांच की देश सबसे सस्ती कार,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News