Tata Harrier SUV के इस नए धाकड़ फीचर्स ने मचाया भौकाल, पीछे हुई XUV और Hector

By
On:
Follow Us

Tata Harrier SUV Top Modal: देश में आजकल सेफ्टी फीचर्स वाली गाड़ियों की डिमांड ज्यादा हो गई है। ऐसे में आपको ADAS फीचर्स और 5 स्टार रेटिंग वाली कई गाड़ियां बाजार में मिल जाएंगी। इन गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV 700) और एमजी हेक्टर शामिल हैं। लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी एसयूवी के बारे में बताएंगे। जिसमें आपको आगे के साथ ही पीछे की तरफ भी ADAS फीचर मिल जाएगा। हम जिस एसयूवी के बारे में बात कर रहे हैं। उसका नाम Tata Harrier SUV है।

यह भी पढ़े – Today Gold Price: पहली बार शादी के सीजन में सोना हुआ इतना सस्ता, अब 1 तोला मात्र 35212 रुपये में खरीदें

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं। जिसमें ADAS प्रमुख सेफ्टी फीचर है। यह फीचर इस सेगमेंट में कई गाड़ियों में नहीं मिलती है। कंपनी की एसयूवी Tata Harrier अपने आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन के लिए खूब पसंद की जाती है। इसमें को बेहतर सेफ्टी के अलावा भी कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Tata Harrier SUV के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी में Kryotec 170 टर्बोचार्ज डीजल इंजन लगाया है। यह इंजन BS6 फेज-2 मानक पर आधारित है। इस इंजन की क्षमता 167 bhp की अधिकतम पावर और 350 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस एसयूवी को कंपनी ने 7 वेरिएंट्स क्रमशः एक्सई, एक्सएम, एक्सएमएस, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एक्सजेडए+(ओ) के साथ बाजार में उतारा है। वहीं इसमें आपको Dark और Red Dark Edition भी मिल जाते हैं।

Tata Harrier SUV के आधुनिक फीचर्स

कंपनी की एसयूवी Tata Harrier में आपको ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, आगे और पीछे की तरफ टक्कर लगने पर अलर्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई बीम असिस्ट के साथ ही ADAS देखने को मिल जाते हैं।

इसे कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारा है। इसके सेफ्टी को अपडेट करते हुए कंपनी ने इसमें ईएसपी और सभी 4 पहियों में डिस्क-ब्रेक के साथ ही 6-एयरबैग उपलब्ध कराए हैं। इसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 24 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Comment