Search E-Paper WhatsApp

Tata Electric Cycle – TATA की इस इलेक्ट्रिक साइकिल ने मचाया धमाल 

By
On:

एक चार्ज में मिलेगी 25 किलोमीटर की रेंज 

Tata Electric Cycleजिस तरह मार्केट में आज इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज काफी बढ़ गया। इसी कड़ी में अब मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल की भी क्रेज बढ़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए TATA की Stryder ने अपनी नई साइकिल Zeeta Plus पेश की है। इस शानदार साइकिल में आपको 36W/6AH की बैटरी पैक मिलेगा। 

जनरेट करेगी 216 wh की पावर   

जानकारी के अनुसार Stryder Zeeta Plus 216 Wh की पावर जेनरेट करेगी। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 25 km तक चलेगी। इसके अलावा इसमें साथ में पैडल भी दिए गए हैं। यह साइकिल करीब 100 किलो तक का वजन बड़ी आसानी से लेकर चल सकती है।

मिलेंगे कमाल के सस्पेंशन | Tata Electric Cycle 

Stryder Zeeta Plus में कंपनी ने खराब रास्तों के लिए स्मूथ सस्पेंशन सिस्टम दिए हैं। लॉन्ग रूट के लिए आरामदायक सीट लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस पर दो साल की वारंटी दे रही है। बता दें Stryder टाटा की कंपनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस जबरदस्त साइकिल की रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी आएगी। यह जानदार इलेक्ट्रिक साइकिल शुरुआती कीमत 26,995 रुपये में बाजार में मिलेगी। यह रोजमर्रा के काम के लिए बेहद काम आने वाली साबित होगी। फिलहाल साइकिल का यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जो सीमित समय के लिए है। जल्द इस पर 6,000 रुपये बढ़ सकते हैं।

250w की इलेक्ट्रिक मोटर | Tata Electric Cycle 

साइकिल के दोनों फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Stryder Zeeta Plus चार घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। आप इसे Stryder की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साइकिल में 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। साइकिल स्टील हार्डटेल फ्रेम में बनया गया है।

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News