Tata CNG Cars – मार्केट में एक साथ आईं TATA की 4 CNG कार

By
On:
Follow Us

शुरुआती कीमत सिर्फ 6.55 लाख 

Tata CNG Carsमहंगाई के इस दौर में जिस तरह बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों से हर कोई परेशान है जिसके कारण लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बेहतर ऑप्शन में देखा जाता है लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों से पहले जिस तरह से CNG किट वाली गाड़ियां पेट्रोल डीज़ल से राहत दिलाती थी उसी तरह आज भी ये किफायती है।

यही कारण है की आज भी लोग CNG गाड़ियां लेना पसंद करते हैं। और कंपनियां भी लगातार अपनी लेटेस्ट वर्जन गाड़ियों में CNG किट प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में देश की सबसे मशहूर कार निर्माता कंपनी TATA ने 4 कार CNG वर्जन में लॉन्च कर दी है। 

TATA की CNG कार 

कंपनी ने बीते 1 महीने में ही एक-एक करके चार सीएनजी गाड़ियां लॉन्च कर दी है। जिसमे सबसे पहले Tata Altroz का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया और उसके बाद Tata Punch का सीएनजी वर्जन लाया गया है।  इसके बाद अब Tata Tiago और Tata Tigor के सीएनजी वर्जन को अपडेट किया गया है. खास बात है कि इन सभी सीएनजी कारों में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 

ट्विन सिलेंडर टेक्नॉलजी | Tata CNG Cars 

कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अल्ट्रोज़ के साथ इस नई तकनीक को पेश किया. इसके तहत एक बड़े सीएनजी टैंक के स्थान पर दो छोटे सीएनजी सिलेंडर फिट किए जाते हैं. इसमें 60 लीटर के टैंक को 30-30 लीटर में बांट दिया जाता है. इसके चलते आपको बाकी सीएनजी कारों के मुकाबले ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। 

Tata Punch CNG

सीएनजी सिलेंडर वाली Punch चार वेरिएंट्स- प्योर, एडवेंचर, एडवेंचर रिडम, और एक्म्पलिश्ड में उपलब्ध है. इनकी कीमतें 7.10 लाख रुपये से लेकर 8.85 लाख रुपये तक है. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिससे CNG पर 73.4bhp पावर और 103Nm टॉर्क प्राप्त होता है। 

Tata Altroz CNG | Tata CNG Cars

अल्ट्रोज़ सीएनजी जिसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है. यह देश की पहली CNG सीएनजी हैचबैक है, जिसमें सनरूफ की भी सुविधा शामिल है. इसके 6 वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। 

Tata Tiago and Tigor CNG

टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी को डुअल-सिलेंडर सीएनजी तकनीक से लैस किया है। अपडेटेड टाटा टियागो iCNG की कीमत 6.55 लाख रुपये है, जबकि उसकी टॉप वेरिएंट 8.10 लाख रुपये तक है. इसी तरह, टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत अब 7.10 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम में हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment