6 साल बाद फिर एक बार शो में आएंगी नजर
tarak mehta ka ooltah chashma – 15 साल पहले बना शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा आज हर घर में देखा जा जाता है। पिछले कुछ समय से चल रही किरदारों की अदला बदली अब थम चुकी है शो वापस अपने रंग में आ गया है लेकिन बस अगर शो में कोई कमी रह गई है तो वो है दया बेन की जी हाँ। दया बेन यानि की दिशा वकानी पिछले 6 साल से शो से नदारद है और लम्बे समय से उनके वापस आने को लेकर के कयास लगाए जा रहे है।
जिस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कन्फ़र्मेशन दे दिया है। असित मोदी ने दयाबेन की वापसी को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस कर रहे वापसी का इंतजार | tarak mehta ka ooltah chashma
दयाबेन (Disha Vakani) का फैंस बीते 6 सालों से शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दयाबेन 6 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तब से अभी तक शो में वापस नहीं लौटीं. इस दौरान शो में दयाबेन की वापसी की खबरें लगातार आती रहीं और हर बार फैंस के हाथ निराशा लगी. लेकिन इस बार इन खबरों को जोर असित मोदी के बयान से मिला है।
असित मोदी ने कह दी ये बात | tarak mehta ka ooltah chashma
शो की 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर ऐसी बात कह दी फैंस खुशी से झूम उठे. असित मोदी ने कहा- ’15 साल के इस सफर के लिए सभी को शुक्रिया. एक कलाकार जिसे हम सभी कभी नहीं भूल सकते वो हैं दयाबेन यानी कि दिशा वकानी. फैंस का खूब मनोरंजन किया है. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापस लौटेंगी.’