Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tap water schemes: आयुक्त ने किया नलजल योजनाओं का निरीक्षण

By
On:

Tap water schemes: बैतूल। संभागायुक्त केजी तिवारी ने बुधवार को शाहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत सालीमेट के ग्रामों में पहुंचकर शासन की अति महत्वावकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल जल योजना की जानकारी भी ली।
आयुक्त श्री तिवारी ने ग्राम सलीमेट, चिरमाठेकरी, मानसिंग पूरा एवं धार में नल जल योजना का निरीक्षण कर पीएचई विभाग को कार्य समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को समय पर जलकर राशि जमा किए जाने की सलाह दी, ताकि योजना सतत चालू रहे। आयुक्त श्री तिवारी ने निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में स्वीकृत ग्रामों की नल योजनाओं के कार्य निर्धारित समय अंतराल में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएं। गुणवत्ता विहीन और समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध टर्मिनेट करने की कार्रवाई भी की जाए।

source of internet

यह खबर भी पढ़िए:-Unemployed: जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News