Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तनुश्री दत्ता ने उठाई सुरक्षा की मांग, पुलिस ने लिया गंभीरता से

By
On:

बीती रात तनुश्री दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर अपना रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ही घर पर शोषण का सामना करना पड़ रहा है। जिससे तंग आकर अभिनेत्री ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। अब ओशिवारा पुलिस की एक टीम सुबह उनके घर समर्थ आंगन पहुंची।

40 मिनट तक बिल्डिंग में रही पुलिस
पुलिस लगभग 40 मिनट तक बिल्डिंग में रही और तनुश्री से बातचीत की। इसके बाद पुलिस वहां से लौट गई। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, बस इतना कहा कि सब ठीक है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने तनुश्री को थाने आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।

तनुश्री ने अपने ही घर में शोषण किए जाने के लगाए आरोप
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बीती रात सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री बिलख-बिलख कर रोती दिख रही हैं। वीडियो में वो कहती हैं कि पिछले कई वर्षों से उन्हें अपने ही घर में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। अब इस सबसे तंग आकर उन्होंने कल पुलिस बुलाई थी और शिकायत की थी। 
 
अभिनेत्री ने नहीं बताया कौन हैं गुनहगार
वीडियो में तनुश्री ने बताया था कि वो पुलिस स्टेशन जाकर तरीके से शिकायत दर्ज कराएंगी। अभिनेत्री ने बताया था कि पिछले चार-पांच साल में मुझे इतना परेशान किया गया है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। अपने घर में मेड्स नहीं रख पा रही हूं, क्योंकि उन्होंने नौकर को प्लांट किया हुआ है। मुझे अपना सारा काम खुद करना पड़ता है। लोग मेरे दरवाजे के बाहर आते हैं। हालांकि, तनुश्री ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे लोग कौन हैं और वे किसके बारे में बात कर रही हैं?

घर के बाहर से आती हैं अजीबो-गरीब आवाजें
तनुश्री ने एक और वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें बिल्कुल अंधेरा नजर आ रहा है, मगर अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई पड़ रही हैं। तनुश्री ने कैप्शन में लिखा कि अक्सर इस तरह की आवाजें आती हैं। उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि मैंने 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है। मैं बिल्डिंग मैनेजमेंट से शिकायत करते-करते थक गई और कुछ साल पहले हार मान ली। अब मैं बस इसी के साथ रहती हूं। खुद को इन आवाजों से दूर करने के लिए हिंदू मंत्रों वाले हेडफोन लगाती हूं। आज मैं बहुत बीमार थी। पिछले 5 साल से लगातार तनाव और एंजाइटी के चलते मुझे क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम हो गया है। अभी बहुत कुछ है, जिसका जिक्र एफआईआर में करूंगी।
 
कैप्शन में फिर किया मी टू का जिक्र
तनुश्री दत्ता ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में भी हैशटैग में मी टू लिखा है। बता दें कि इससे 2018 में तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि, इसी साल मार्च में मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता द्वारा 2018 में लगाए गए 'मीटू' आरोपों पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News