Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tantiram Trailer – इस फिल्म की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े 

By
Last updated:

ट्रेलर देख छूट जाएंगे पसीने 

Tantiram Trailerइन दिनों देश में बॉलीवुड की फिल्मों ने जैसे आंधी तूफ़ान सा लाया हुआ है एक के बाद एक हिट फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ हो रहीं हैं। ऐसे में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ सिनेमा में भी एक से एक कई फिल्में बन रहीं हैं। इसी कड़ी में सभी को अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Pushpa 2 का इंतजार है। लेकिन उससे पहले अब  साउथ की एक और फिल्म के ऑफिशल ट्रेलर ने भी दिल दहलाने का काम किया है। 

तनतिरम का ट्रेलर | Tantiram Trailer 

इस फिल्म का नाम है ‘तनतिरम चैप्टर 1: टेल्स ऑफ शिवाकसी.’  तनतिरम हॉरर फिल्म है जिसकी कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई है. कहानी एक भटकती आत्मा की है जो एक विवाहित जोड़े की जिंदगी में तूफान ला देती है. ट्रेलर को देखकर समझा सकता है कि फिल्म को देखकर भरपूर मजा आने वाला है. वैसे भी यह फिल्म हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। 

जल्द होगी रिलीज़ | Tantiram Trailer 

‘तनतिरम: टेल्स ऑफ शिवाकसी चैप्टर 2’ को मुथालय मेहर दीपक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में श्रीकांत गुर्रम, प्रियंका शर्मा और अविनाश येलंदूर नजर आएंगे. फिल्म को 22 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज किए जाने की तैयारी है. यह तेलुगू फिल्म है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Tantiram Trailer – इस फिल्म की कहानी कर देगी रोंगटे खड़े ”

  1. Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarocasino slot machine

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News