Tandoori Chicken Desi Jugaad – जब बात उमंग और उत्साह की आती है तो सभी के मन में एक ही त्यौहार का नाम आता है और वो है होली खैर Holi तो हो होली पर अब धीरे धीरे उसके रुझान सामने आने लगे है। रुझान ऐसे की कहीं जम कर रंग गुलाल उड़ा, कहीं जम कर मौज मस्ती भी हुई।
अब बात जब मौज मस्ती की हो और मौका होली का हो तो पार्टी करने वाले कहाँ पीछे हटते हैं। बस चार यार मिल कर महफ़िल जमा लेते है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे देसी जुगाड़ का तड़का लगा हुआ है , आइए आगे हम आपको समझाते हैं की आखिर पूरा माजरा क्या है।
तंदूरी चिकन बनाने का देसी जुगाड़ | Tandoori Chicken Desi Jugaad
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की बैकग्राउंड तो किसी खेत या जंगल का नजारा लग रहा है। और पार्टी के लिए चिकन को रोस्ट किया जा रहा है। अब इसी चिकन में लगा हुआ है देसी जुगाड़ का तड़का, वो कहते हैना आवश्यकता की अविष्कार की जननी होती है ऐसे ही कुछ नजर आ रहा है इस वायरल हो रहे वीडियो में। जहाँ चिकन रोस्ट करने के लिए साधन नहीं मिले तो उसे देसी जुगाड़ से पकाया गया।
- Also Read – Ghar Me Nikla King Cobra – किचन में खतरनाक किंग कोबरा निकलने से हड़कंप, आधे घंटे में किया रेस्क्यू
ये है वो जुगाड़ | Tandoori Chicken Desi Jugaad
जब पूरी पार्टी की तैयारी हो गई तो याद आया की चिकन को धीमी आंच में रोस्ट करना है उसके लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं फिर क्या वहां मौजूद लोगों ने अपना दिमाग लगाया और तार का एक छोर लोहे की रॉड पर बाँधा और दूसरा छोर बांधा एक पेड़ पर और फिर उसी तार पर टांग दिए मुर्गे, फिर क्या निचे जलाई गई आग और लगने दी धीमी आंच। तो इस तरह तैयार हुआ देसी जुगाड़ से बार्बिक्यू। और तैयार हो गया जायकेदार तंदूरी चिकन।

Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.