Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tandoori Chicken Desi Jugaad – देसी जुगाड़ से तैयार हुआ तंदूरी चिकन, देखें कमाल का तरीका

By
On:

Tandoori Chicken Desi Jugaadजब बात उमंग और उत्साह की आती है तो सभी के मन में एक ही त्यौहार का नाम आता है और वो है होली खैर Holi तो हो होली पर अब धीरे धीरे उसके रुझान सामने आने लगे है। रुझान ऐसे की कहीं जम कर रंग गुलाल उड़ा, कहीं जम कर मौज मस्ती भी हुई।

अब बात जब मौज मस्ती की हो और मौका होली का हो तो पार्टी करने वाले कहाँ पीछे हटते हैं। बस चार यार मिल कर महफ़िल जमा लेते है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा जिसमे देसी जुगाड़ का तड़का लगा हुआ है , आइए आगे हम आपको समझाते हैं की आखिर पूरा माजरा क्या है।

तंदूरी चिकन बनाने का देसी जुगाड़ | Tandoori Chicken Desi Jugaad

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे की बैकग्राउंड तो किसी खेत या जंगल का नजारा लग रहा है। और पार्टी के लिए चिकन को रोस्ट किया जा रहा है। अब इसी चिकन में लगा हुआ है देसी जुगाड़ का तड़का, वो कहते हैना आवश्यकता की अविष्कार की जननी होती है ऐसे ही कुछ नजर आ रहा है  इस वायरल हो रहे वीडियो में। जहाँ चिकन रोस्ट करने के लिए साधन नहीं मिले तो उसे देसी जुगाड़ से पकाया गया।

https://twitter.com/BetulNews/status/1634787410285322243?s=20

ये है वो जुगाड़ | Tandoori Chicken Desi Jugaad

जब पूरी पार्टी की तैयारी हो गई तो याद आया की चिकन को धीमी  आंच में रोस्ट करना है उसके लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं फिर क्या वहां मौजूद लोगों ने अपना दिमाग लगाया और तार  का एक छोर लोहे की रॉड पर बाँधा और दूसरा छोर बांधा एक पेड़ पर और फिर उसी तार पर टांग दिए मुर्गे, फिर क्या निचे जलाई गई आग और लगने दी धीमी आंच। तो इस तरह तैयार हुआ देसी जुगाड़ से बार्बिक्यू। और तैयार हो गया जायकेदार तंदूरी चिकन। 

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Tandoori Chicken Desi Jugaad – देसी जुगाड़ से तैयार हुआ तंदूरी चिकन, देखें कमाल का तरीका”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News