Search E-Paper WhatsApp

मुरैना में प्रेमिका को डेट करने की तालिबानी सजा, मामा ने 24 घंटे की नॉनस्टॉप कुटाई 

By
On:

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां दो युवकों को बंधक बनाकर बड़ी बेरहमी से पीटा गया. आरोप है कि युवक अपने दोस्त के साथ अपनी प्रेमिका के घर मिलने गया था. लड़की के मामा और उसके दोस्तों ने उसको रास्ते में पकड़ लिया फिर उसके बाद उन्होंने दोनों का हाथ पैर बांधकर पिटाई की. आरोपियों ने युवक को 24 घंटे तक बंदी बनाकर रखा. इसके बाद गांव के बाहर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपियों ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा
मामला मुरैना के अंबाह का है जहां एक 18 वर्षीय युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था. दोनों 6 महीने से एक दूसरे से प्यार करते हैं. प्रेमी के अनुसार उन्होंने मंदिर में शादी भी कर ली है. प्रेमिका के परिजन को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने युवती को मामा के घर भेज दिया. प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ 4 अप्रैल को युवती से मिलने उसके मामा के यहां जा रहा था.युवती के मामा को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने दोनों को रास्ते में ही दबोच लिया और घर लाकर दोनों का हाथ पैर बांधकर बड़ी बेरहमी से पिटाई की. प्रेमी के दोस्त को 2 घंटे बाद छोड़ दिया, लेकिन प्रेमी को 24 घंटे भूखे प्यासे बांधे रखा और पिटाई की. आरोपियों ने ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
बंधन मुक्त होने के बाद युवक किसी तरह रात के करीब 7 बजे पोरसा थाने पहुंचा, जहां उसने प्रेमिका के मामा और दो दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने रात में ही युवक का मेडिकल चेकअप कराया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया. युवक का आरोप है कि उसकी बाइक और मोबाइल को तोड़ दिया गया और उसका पर्स भी छीन लिया. पुलिस ने युवती के मामा और उसके अन्य परिजन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि "मारपीट के मामले में 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News