Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सिर्फ 1 लाख रूपए में घर ले जाए चमचमाती Maruti Swift और घूमिये कुल्लू मनाली

By
On:

सिर्फ 1 लाख रूपए में घर ले जाए चमचमाती Maruti Swift और घूमिये कुल्लू मनाली। मारुति स्विफ्ट खरीदने की प्लानिंग? जानें डाउन पेमेंट और EMI का पूरा हिसाब।

Maruti Swift की कीमत

मारुति सुजुकी ने हाल ही में नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹6.49 लाख से शुरू होकर ₹9.60 लाख तक जाती है। इसका बेस मॉडल स्विफ्ट VXi पेट्रोल ₹6,49,000 (एक्स-शोरूम) और ऑन-रोड कीमत ₹7,37,365 है। वहीं, टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ₹9,59,500 और ऑन-रोड कीमत ₹10,84,744 है।

स्विफ्ट LXi पर ₹1 लाख डाउन पेमेंट पर EMI कैलकुलेशन। Maruti Swift

अगर आप स्विफ्ट LXi खरीदने के लिए ₹1 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹6,37,365 का लोन लेना होगा। इसे 9% ब्याज दर पर 5 साल के लिए फाइनेंस कराने पर हर महीने ₹13,231 की EMI देनी होगी। 5 साल में कुल ₹1,56,474 ब्याज चुकाना होगा, जिससे कुल पेमेंट ₹7,93,839 हो जाएगा।

Maruti Swift टॉप मॉडल पर ₹2 लाख डाउन पेमेंट पर EMI प्लान

अगर आप टॉप वेरिएंट (ऑन-रोड कीमत ₹10,84,744) खरीदने का सोच रहे हैं और ₹2 लाख का डाउन पेमेंट करते हैं, तो ₹8,84,744 का लोन लेना होगा। इसे 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए फाइनेंस कराने पर ₹14,235 की EMI बनेगी। इस अवधि में आपको कुल ₹3,10,972 ब्याज चुकाना होगा, जिससे कुल पेमेंट ₹11,95,716 हो जाएगा।

फाइनेंस प्लान को समझदारी से चुनें। Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट के लिए फाइनेंस प्लान आपके बजट के हिसाब से विकल्प देता है। डाउन पेमेंट और लोन अवधि सोच-समझकर तय करें, ताकि आपकी मासिक किश्त बोझ न बने। ब्याज दर और शर्तें अच्छे से समझकर ही कार खरीदें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News