Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – शो से अचानक गायब हुए जेठालाल 

By
On:

जेठालाल गड़ा को नदारद देख फैंस की बढ़ी टेंशन 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahतारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो लगातार पिछले 15 सालों से चल रहा है और लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहा है लेकिन बीते कुछ साल शो के लिए ठीक नहीं है क्यूंकि एकाएक कई किरदार शो छोड़ कर के चले गए, बाद में उनकी जगह नए कलाकार आए मगर शो की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।

जिस तरह शो में दया बेन का न होना सभी को खल रहा है ऐसे में अब शो से जेठालाल भी नदारद नजर आ रहे हैं जिससे की फैंस की टेंशन बढ़ गई है। असल में पूरा शो जेठालाल यानि दिलीप जोशी के इर्द गिर्द घूमते रहता है लेकिन कुछ एपिसोड्स से वो नजर नहीं आ रहे हैं। 

अभी कुछ ऐसा चल रहा है शो | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 

जिस तरह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हमेशा सोसाइटी में होने वाली परेशानियों को दर्शाया जाता है इसी तरह इस समय शो का सारा फोकस भिड़े (Bhide) और माधवी (Madhvi) के टमाटर के अचार वाले स्पेशल एपिसोड पर ही रहा. लेकिन, इसके बावजूद शो के बाकी कलाकार भी इन एपिसोड्स में दिखे. चंपक चाचा, टप्पू सेना (Tappu sena), सोढ़ी, बबीता जी (Babita Ji), अय्यर, पोपटलाल, अब्दुल, कोमल भाभी और डॉ. हाथी सभी किरदार शो में नजर आए और नजर आ रहे हैं, लेकिन जो किरदार मिसिंग था वो था जेठालाल का. पिछले काफी समय से किसी भी एपिसोड में वो दिखे नहीं हैं।

छुट्टी पर चले गए जेठालाल? | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  चलते शो से जेठालाल यानी दिलीप जोशी भला कहां गायब हैं. क्या वो छुट्टी पर चल रहे हैं या फिर मजबूरीवश शो में नजर नहीं आ रहे हैं. खैर इसका जवाब मिल ही जाएगा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब शो में स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड आने वाला है, लेकिन ये एपिसोड भी भिड़े और टप्पू सेना के इर्द गिर्द घूमता ही नजर आ रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेठालाल इस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनेंगे या फिर उनकी छुट्टियां लंबी चलने वाली हैं। 

Source – Internet        
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah – शो से अचानक गायब हुए जेठालाल ”

  1. **mitolyn**

    Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News