Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma – टीवी इंडस्ट्री में सबसे चहेता शो बन चुका तारक मेहता का उल्टा चस्मा ऐसे तो कई मुसीबतों के बाद भी अपने दर्सकों के लिए नए नए ट्विस्ट एंड टर्न ले कर आ रहा है। जहाँ शो के किरदार शो से बाहर हो रहे है तो वहीं लगातार एक के बाद एक नए किरदार शो में वापस आ रहे हैं।
अगर हम बात करें तो लम्बे समय से शो में टिपेन्द्र जेठालाल गड़ा यानि टप्पू को नहीं दिखाया जा रहा था लेकिन अब शो में नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है। एंट्री हुई भी तो एक दम अलग अंदाज से जिससे पूरी सोसाइटी के होश उड़े हुए है। जहाँ टप्पू की एंट्री होती है उसने एकाएक सरप्राइज देना शुरू कर दिया है।
वहीं अब टप्पू की अनूठीं एंट्री के बाद एक और खास शख्स सोसायटी में आया है जिसके आने से ना जाने क्यों भिड़े और चंपक चाचा खिल उठे हैं।
टप्पू की गर्लफ्रेंड की शो में हुई एंट्री? | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि टप्पू की खास दोस्त उससे मिलने सोसायटी में आती है. जिसे देखते ही वो टिपेंद्र गड़ा दौड़कर आते हैं और उसे गले लगा लेते हैं. ये देखकर बालकनी में खड़े बापूजी और जेठालाल भी हैरान रह जाते हैं |
वही सोनू और भिड़े भी ये देखकर शॉक्ड नजर आते हैं तभी बापूजी को संदेह होता है कि कहीं ये उनकी होने वाली बहू तो नहीं. ये बोलते हुए वो काफी खुश हो जाते हैं. तो वहीं आत्माराम भिड़े भी खुश होकर शादी की तारीख पूछने लगता है.
पोपटलाल से पहले न हो जाए टप्पू की शादी! | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma
अब सवाल ये कि क्या पोपटलाल से पहले टप्पू की शादी शो में होने जा रही है. क्या पोपटलाल अभी भी कुंवारे ही रह जाएंगे और टप्पू घोड़ी चढ़ जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो सोचिए पत्रकार महोदय पर क्या बीतेगी |
खैर जो भी हो लेकिन टप्पू की शादी की खबर सुनकर एक इंसान बहुत ही खुश है और वो हैं सोसायटी के सेक्रेटरी भिड़े. दरअसल, भिड़े सोनू और टप्पू की दोस्ती से हमेशा टेंशन में रहते हैं लिहाजा ऐसे में जब उन्होंने टप्पू की गर्लफ्रेंड की बात सुनी तो वो काफी खुश हो गए हैं |