T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां अब जोरों पर हैं। यह महामुकाबला भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर खेला जाएगा और टीम इंडिया मौजूदा चैंपियन भी है। ऐसे में उम्मीदें काफी ऊंची हैं। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का जबरदस्त मेल है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी बड़ी कमजोरी सामने आई है, जो भारत का सपना तोड़ सकती है।
कप्तान की फॉर्म बना रही है चिंता
टीम इंडिया इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी। कप्तान के तौर पर सूर्या का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका बल्ला लंबे समय से खामोश है। हैरानी की बात यह है कि सूर्या पिछले 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। आखिरी बार उन्होंने नवंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी।
हालिया सीरीज में भी नहीं दिखा दम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फ्लॉप रहे। तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 17 रहा। इससे पहले एशिया कप 2025 में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। कप्तान का इस तरह आउट ऑफ फॉर्म होना टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है।
सूर्या बोले – मुझे पता है क्या करना है
अपनी खराब फॉर्म पर खुद सूर्यकुमार यादव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या करना है और वह जरूर वापसी करेंगे। सूर्या का कहना है कि क्रिकेट में ऐसे दौर हर खिलाड़ी के जीवन में आते हैं और कई खिलाड़ी इससे उबरकर और मजबूत बनकर लौटते हैं।
शुबमन गिल का बाहर होना भी झटका
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से शुबमन गिल का बाहर होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। गिल को लगातार मौके मिले, लेकिन वह टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित नहीं कर सके। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह ईशान किशन ने दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है।
Read Also:प्रेमानंद महाराज से मिलीं तान्या मित्तल, पोस्ट में छलका दिल का दर्द
क्या ये कमजोरी भारी पड़ सकती है
टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में कप्तान का फॉर्म बेहद अहम होता है। अगर सूर्या का बल्ला समय रहते नहीं चला, तो दबाव पूरी टीम पर दिख सकता है। भारत के पास दमदार गेंदबाजी और युवा बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन कप्तान की लय बिगड़ी रही तो वर्ल्ड कप जीतना आसान नहीं होगा।





