T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। टीम इंडिया को इस बार एक काफी आसान और संतुलित ग्रुप मिला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरने जा रही है।
कब शुरू होगा वर्ल्ड कप और कैसे बने हैं ग्रुप
टूर्नामेंट का आगाज सात फरवरी 2026 से होने की उम्मीद है जबकि फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा। इस बार बीस टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में पांच पांच टीमें होंगी। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान अमेरिका नामिबिया और नीदरलैंड्स शामिल हैं। कागज पर यह ग्रुप भारत के लिए बेहद आसान माना जा रहा है।
आठ फरवरी को पहला मुकाबला अमेरिका से
टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच भारत को जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने का बेहतरीन मौका देगा। सूर्यकुमार यादव की कोशिश होगी कि टीम पहले मैच से ही अपनी लय पकड़ ले।
नामिबिया और पाकिस्तान से रोमांचक भिड़ंत
भारत का दूसरा मैच बारह फरवरी को दिल्ली में नामिबिया के खिलाफ होगा। यह मुकाबला भारत के लिए अपने कॉम्बिनेशन और फॉर्म को मजबूत करने का मौका रहेगा। इसके बाद पंद्रह फरवरी को भारत पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाएगा। हर बार की तरह यह मुकाबला भी करोड़ों दर्शकों की धड़कनें तेज कर देगा।
अठारह फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच
भारत अपना आखिरी लीग मैच अठारह फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा। यह मुकाबला सुपर आठ में पहुंचने की राह को और आसान करेगा। मौजूदा ग्रुप को देखकर साफ है कि टीम इंडिया के पास इस बार अगले दौर में पहुंचने का मजबूत मौका है और सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम फिर से खिताब जीतने का दम रखती है।





