खबरवाणी
राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की ली शपथ
मुलताई । नगर के पीएम श्री शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में गायत्री परिवार के भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक गुलाब राव चिल्हाटे,उपजोंन समन्वय समिति सदस्य सम्पत राव धोटे,तहसील समन्वयक नारायण देशमुख एवं शिक्षक सुरेश पवार ने पी एम श्री कन्या स्कूल में जाकर बच्चों को आगामी 21,नवंबर 2025,को होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने हेतु मार्गदर्शन दिया । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर स्कूल की छात्राओं के साथ शाला परिवार के शिक्षक,राजेश जैन,एम के शिक्षक चौकीकर के साथ शाला परिवार में उपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं ने भी देश की आंतरिक सुरक्षा,एकता,एवं अखंडता, बनाए रखने का संकल्प भी लिया,साथ गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा स्कूल सहित शासकीय महाविद्यालय मुलताई में भी पहुंच कर आगामी 21 नवंबर 2025 को होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की फाइल प्रदान ।वही इस परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को शामिल करवाने प्राचार्य वर्षा खुराना से निवेदन किया।
 
     Home
 Home ई-पेपर
 ई-पेपर For You
 For You 
    
 
       
			




