Suzuki Swift New: Maruti Swift का धांसू मॉडल लांच होते ही मचाएगा भौकाल, देगी 40km का अच्छा माइलेज और बेहतरीन फीचर्स, Maruti suzuki कंपनी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जो हमेशा चर्चे में रहती है मार्किट में एक से एक कार लांच करते रहती और सुजुकी की गाड़िया लोगो को पहली नज़र में पसंद आ जाती है। आज भी लोगों को maruti suzuki पर जितना भरोसा है उसके मुकाबले कोई और कंपनी नहीं टिकती है। यही वजह है कि मारुति की हर कार बाजार में आते ही लोगों के दिलो दिमाग में छा जाती है।
Swift ने मार्केट में फिर उड़ाया धुआँ धुआँ
बीते साल 2022 में कंपनी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो और पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। आने वाले समय में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और लोगों की पसंदीदा हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट का नया वर्जन लाने के मूड में है। जानकार अनुमान लगा रहे हैं Maruti Swift का कंपनी अपडेटेड वर्जन जो शानदार फीचर्स के साथ होगा उसे 2023 ला सकती है।

Maruti Swift के आने के बाद से उसकी सफलता को देखते हुए कई कार निर्माता कंपनियों ने स्विफ्ट के जैसी लुक और फीचर्स वाली बाइकें बाजार में उतारा। हलांकि स्विफ्ट का इंजन, उसकी रफ्तार आकर्षक स्पोर्टी लुक हर किसी को भाया था। अब कंपनी फिर से इस कार में बदलाव करने के मूड में है। आने वाले समय में कंपनी Maruti Swift कार में पॉवरफुल इंजन के साथ कई आधुनिक फीचर से अपडेट कर सकती है।
उड़ाया धुआँ धुआँ नए मॉडल ने
हालांकि इस कार के लुक को तो स्पोर्टी ही रखा जाएगा। लेकिन दूसरे बदलाओं में इस कार के आगे की डिज़ाइन के ग्रील, नए एलईडी एलिमेंट के साथ ही स्लीक हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर, व्हील आर्च पर फॉक्स एयर वेंट, और रूफ माउंटेड स्पॉइलर जैसी खूबियां दे सकती है।

लोगो के दिलो को कर दिया पानी पानी
Maruti Swift 2023 कार में शानदार माईलेज मिले इसके लिए कपंनी इसमें पॉवरफुल 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रहा है। जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन सकती है। नए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से मारुती स्विफ्ट 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Swift की कीमत के बारे में आप जानना चाहते है तो यह पहले की कीमत के मुकाबले 1.50 लाख से 2 लाख रुपये ज्यादा की हो सकती है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.