Sweet Potato Cutlet Recipe: शकरकंद से बनाए यह शानदार रेसिपी, सबको आएगा बेहद पसंद जाने कैसे

By
Last updated:
Follow Us

Sweet Potato Cutlet Recipe In Hindi: आपने कई फिटनेस फ्रीक लोगों को शकरकंद खाते हुए देखा होगा। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसे रोज खाने की सलाह देते हैं। शकरकंद फायदों को लेकर आपको इंटरनेट पर कई तरह के लेख मिल जाएंगे। हालांकि, कुछ लोगों को ये बोरिंग लग सकता है। Sweet Potato Cutlet Recipe इसलिए हम आपको शकरकंद की कटलेट बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपकी हेल्थ में थोड़ा टेस्ट भी जोड़ देगी।

यह भी पढ़े – iPhone 16 की कुछ इनफार्मेशन हुई लीक, अब फोन पीछे से दिखेगा एकदम अलग,

Sweet Potato Cutlet Recipe In Hindi

विधि :

  1. शकरकंद को ओवन में नरम और पकने तक भूनें। पके शकरकंद को मैश कर लें।
  2. चाट मसाला, अमचूर पाउडर, नींबू का रस, जीरा पाउडर, गरम मसाला, हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट और बेसन डालें। बेसन कटलेट की बाइंडिंग में मदद करेगा।
  3. अब इसे छोटी टिक्की का आकार दें और तेल में फ्राई करें।
  4. शकरकंद कटलेट को अपने पसंद की चटनी के साथ खाएं।

यह भी पढ़े – CM Kanya Vivah Yojana: इस योजाना से अब और भी शान से कर सकेंगे बेटियों की शादी, सरकार ने किया ऐलान,

Leave a Comment