सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 2 बहनों का मधुर झगड़ा! वीडियो देख आप भी रह जायेगे दंग, सोशल मीडिया पर आजकल बहनों का एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें ये लड़ नहीं रहीं, बल्कि सुरों का युद्ध छेड़ रही हैं! ये वीडियो इतना सुरीला है कि इसे देखना और सुनना शुरू कर दें, तो रुक पाना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़े- भूल भुलैया 2 का Deleted सीन हुआ वायरल! नशे में धुत कार्तिक आर्यन करवा रहा था भूतो से सेटिंग
अक्सर देखा जाता है कि दो बहनें एक साथ हों तो या तो लंबी बातचीत चलती रहती है या फिर किसी बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है. वैसे तो भाई-बहनों के बीच झगड़ना एक आम सी बात है, लेकिन कैसा होगा जब ये झगड़ा सुरों से सजा हो जाए? वो भी ऐसे सुर, जो इतने मधुर हों कि उन्हें सुनते ही दिल खुश हो जाए. ऐसे में भाई-बहन को रोकने की तो कोई हिम्मत ही नहीं करेगा. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही मधुर झगड़ा इन दिनों खूब देखा जा रहा है.
सुरों का तूफान
शालिनी दुबे और श्रेया दुबे नाम की दो बहनों ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में एक बहन पहले आटा गूंथ रही होती हैं. फिर दूसरी बहन पीछे से आकर “सा रे गा मा” गाते हुए आटे में कुछ मिलाने का इशारा करती हैं. इसका जवाब देते हुए दूसरी बहन भी उसी तरह गाना शुरू कर देती हैं. दोनों बहनें आपस में एक भी शब्द नहीं बोलती हैं. वो बस सुरों के सात स्वरों को अलग-अलग अंदाज़ और लहजे में गाकर अपना पक्ष रखती हैं. आटे को लेकर ये सुरों का युद्ध शुरू होता है. मजेदार बात ये है कि इस लड़ाई में अंत में आटा ही नीचे गिर जाता है. जिसके बाद दोनों बहनें जोर से हंस पड़ती हैं.
मधुर झगड़ा (Madhur Jhagda)
इस वीडियो को शेयर करते हुए दोनों बहनों ने लिखा है कि ये “मधुर झगड़ा” का पार्ट टू है. जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा “बहुत अच्छा”. एक यूजर ने इसे “मधुर युद्ध” का नाम दिया. वहीं एक यूजर ने लिखा कि “इंडियाज गॉट टू मच टैलेंट”. एक यूजर ने तो ये मजेदार कमेंट किया कि “अभ्यास हो गया है तो खाना भी बना लो!”
1 thought on “सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 2 बहनों का मधुर झगड़ा! वीडियो देख आप भी रह जायेगे दंग”
Comments are closed.