स्वरा भास्कर के बयान पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर छाईं एक्ट्रेस बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अक्सर अपनी बेबाकी और स्पष्टवक्ता अंदाज़ के लिए सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वह अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था – “सब लोग बाइसेक्शुअल हैं।” इसके साथ ही स्वरा ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अपना क्रश भी जताया। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और अब उन्होंने ट्रोलर्स को अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया है।
स्वरा भास्कर का पुराना वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, स्वरा भास्कर का यह वीडियो करीब पांच महीने पुराना है, जिसमें वह अपने पति और राजनेता फहद अहमद के साथ नजर आ रही हैं। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि हेट्रोसेक्शुअलिटी कोई प्राकृतिक सत्य नहीं बल्कि एक विचारधारा है, जिसे हजारों सालों से समाज पर थोपा गया है। स्वरा का मानना है कि अगर लोगों को अपनी पसंद से जीने दिया जाए, तो अधिकतर लोग बाइसेक्शुअल प्रवृत्ति की ओर झुकेंगे।
डिंपल यादव पर जताया क्रश
इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने उनसे क्रश के बारे में पूछा, तो स्वरा ने बिना झिझक डिंपल यादव का नाम लिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी डिंपल से मुलाकात हुई थी। जैसे ही यह बयान वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
स्वरा का नया X बायो
लगातार मिल रही आलोचनाओं का जवाब स्वरा भास्कर ने अपने अनोखे अंदाज़ में दिया। उन्होंने ट्विटर (अब X) पर अपना बायो अपडेट करते हुए लिखा – “Girl crush advocate. Part time actor, full time Twitter perspective. Queen of anarchy. Free Palestine.” इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “सोचा बायो बदल ही दूं।” उन्होंने ‘गर्ल क्रश’ की परिभाषा का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर लिखा – “इसमें इतना हंगामा क्यों?”
यह भी पढ़िए:DPL 2025: कृष्ण यादव की तूफानी पारी से वेस्ट दिल्ली लायंस का बड़ा स्कोर
रियलिटी शो में दिख रहीं स्वरा
फिलहाल, स्वरा भास्कर अपने पति फहद अहमद के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में नजर आ रही हैं। इस शो को मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे होस्ट कर रहे हैं, जिसमें कई सेलेब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि स्वरा और फहद ने 6 जनवरी 2023 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी और इसे 16 फरवरी 2023 को सार्वजनिक किया। सितंबर 2023 में दोनों ने अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया।