Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Swami Ramdev: अंतरराष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन में हर माह एक उपवास अभियान की शुरुआत

By
On:

योग ऋषि Swami Ramdev और जैन संत Acharya Prasanna Sagar के पावन मार्गदर्शन में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय जनमंगल सम्मेलन 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में “हर माह एक उपवास” अभियान की शुरुआत की जाएगी। सम्मेलन का मुख्य केंद्र उपवास, ध्यान, योग और देसी चिंतन को जीवन में उतारना रहेगा।

दो दिवसीय सम्मेलन में संतों का दुर्लभ संगम

आयोजकों के अनुसार इस बार सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षण दोनों महान संतों की एक साथ प्रेरणादायी उपस्थिति है। एक ओर जहाँ स्वामी रामदेव ने योग को घर-घर तक पहुँचाया, वहीं आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज ने दीर्घकालिक उपवास साधना से दुनिया को उदाहरण दिया है। 557 दिनों तक लगातार उपवास करने और 3500 से अधिक उपवासों का संकल्प उन्हें उपवास साधना शिरोमणि बनाता है।

देश के दिग्गज नेता और विशेषज्ञ भी होंगे शामिल

इस सम्मेलन में कई प्रमुख हस्तियाँ भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष Om Birla, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari, Gajendra Singh Shekhawat, Bhupender Yadav, दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta, दिल्ली कैबिनेट मंत्री Parvesh Sahib Singh और Kapil Mishra भाग लेंगे।
इसके साथ ही सांसद Sudhanshu Trivedi, सांसद Yogendra Chandolia, इंडिया टीवी चेयरमैन Rajat Sharma, प्रसिद्ध लिवर विशेषज्ञ Dr. S K Sarin और पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के निदेशक Dr. Anurag Varshney भी संबोधन देंगे।

संतों का वर्चुअल और आध्यात्मिक सान्निध्य

सम्मेलन में बागेश्वर धाम सरकार Dhirendra Shastri वर्चुअल संबोधन देंगे।
इसके अलावा पावन संगति देने के लिए आचार्य बलकृष्ण जी महाराज, गीता के विद्वान महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज और महंत बालकनाथ योगी महाराज भी मौजूद रहेंगे। इन संतों का सान्निध्य सम्मेलन को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।

Read Also:लाड़ली बहना योजना: आज बहनों के खातों में आएंगे ₹1,857 करोड़, CM मोहन यादव जारी करेंगे 31वीं किस्त

योग और उपवास से जनकल्याण का संदेश

स्वामी रामदेव वर्षों से योग को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। आज योग “हरिद्वार से हर द्वार” पहुँच चुका है। इसी तरह आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज की उपवास साधना ने दुनिया को संयम और स्वास्थ्य का संदेश दिया है। अब दोनों महान व्यक्तित्व मिलकर “हर माह एक उपवास” अभियान शुरू करने जा रहे हैं, ताकि उपवास की शक्ति से मानवता का कल्याण हो सके।आयोजकों का मानना है कि छोटा सा उपवास भी शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करता है और स्वस्थ जीवनशैली की दिशा में बड़ा कदम है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News