Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

King Cobra ka Video: किंग कोबरा को छिपकली का शिकार करना पड़ा भारी, नजारा दहला ही देगा दिल,

By
On:

King Cobra ka Video: किंग कोबरा को छिपकली का शिकार करना पड़ा भारी, नजारा दहला ही देगा दिल,

ये भी पढ़े – Student ka Video: टीचर ने क्लास में डांटा तो बच्चे ने मैडम को दे दी गोली मारने की धमकी, देखे Video…

King Cobra ka Video: किंग कोबरा को छिपकली का शिकार करना पड़ा भारी, नजारा दहला ही देगा दिल, सांपों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत शेयर किए जाते हैं। लोग चाहते हैं कि उनका सामना किसी सांप से ना हो। कुछ लोग जहरीले सांपों के साथ भी खिलवाड़ करने से बचते नहीं हैं। अजगर अपने शिकार को सीधा निगल जाते हैं, जो अद्भुत है। एक वीडियो में किंग कोबरा अपने शिकार को निगलता दिखाया गया है, जो कि लोगों को हैरान कर देगा। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में एक खतरनाक सांप, मॉनिटर लिजर्ड, को देखकर सबकी होश उड़ जाएगा। जब यह सांप लिजर्ड को पकड़ लेता है और उसे निगलने की कोशिश करता है, तो लगता है कि खुद को भी सांप कोबरा को संकट में पड़ने का सामना करना पड़ रहा है। अचानक, सांप कोबरा की हालत खराब होने लगती है और वह लिजर्ड को बाहर उगलने की कोशिश करता है। वीडियो में दिखाई जा रही इस घटना ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया है और लोगों को डरा दिया है।

छिपकली का शिकार करना किंग कोबरा पड़ा भारी

ये भी पढ़े – Bache ka Video – मां को मेकअप में पहचान ना सका बच्चा, रो-रोकर कर दिया बुरा हाल, देखे Video…

मालूम होता है कि सांप ने जिस छिपकली को आसान शिकार समझा दरअसल वो भी काफी जहरीली होगी. तभी सांप उसे निगलकर कर भी फंसा नजर आने लगा. इस वीडियो को shyam_govindsar नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. साथ ही वीडियो को लाखों में लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं.

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “King Cobra ka Video: किंग कोबरा को छिपकली का शिकार करना पड़ा भारी, नजारा दहला ही देगा दिल,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News