Suzuki Burgman Electric Scooter: देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बजाज और टीवीएस की आपको कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर देखने को मिल जाएगी। वहीं होंडा ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर घोषणा कर दी है। कंपनी की योजना अगले साल तक दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के मार्केट में पेश करने की है।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दुनिया में कदम रखने वाली है। कंपनी ई-बर्गमैन नाम से अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी की तरफ से घोषणा भी कर दी गई है।
बहुत खास होगी Suzuki Burgman Electric Scooter
इस Suzuki Burgman Electric Scooter को बैटरी शेयरिंग तकनीक विकल्प के साथ जापान में लांच करने को लेकर कंपनी टोक्यो की एक कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी की योजना इसकी टेस्टिंग को अप्रैल से जून के बीच शुरू करने की है। इसमें कंपनी ने अपनी 8 स्कूटर को शामिल किया है। कंपनी अप्लाई करने वाले स्टाफ और ग्राहकों को इसकी फील्ड टेस्ट के लिए शामिल करेंगे। कंपनी प्रतिदिन की एक्टिविटी की डाटा के हिसाब से इस स्कूटर के प्रोडक्शन को शुरू करेगी।
यह भी पढ़े – Gol Gappe Recipe: अगर आपका भी मूड ख़राब, तो घर पर बनाये चटाकेदार गोलगप्पे की नई रेसिपी,
लंबी रेंज के साथ ही मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
क्लास-2 कैटागरी Suzuki Burgman Electric Scooter में आपको काफी अच्छा स्पेस मिलने वाला है। इस स्कूटर को एल बार फुल चार्ज करके 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 44 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं। इसमे कंपनी पॉवरफुल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ ही सिंक्रोनस एसी मोटर बेहतर पावर जेनरेट करने के लिए देने वाली है। इसका कर्व वेट 147 किलोग्राम रखा गया है।
Suzuki Burgman Electric Scooter की कीमत
इसके डायमेंशन की बात करें तो यह 1825mm लंबा, 765mm चौड़ा, और 1140mm ऊंचा है। इसके कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.5 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में उतार सकती है।
यह भी पढ़े – आधी कीमत पर घर ये चमचमाती नई Bajaj Sport Bike, ये सुनेहरा मौका हाथ से ना जाने दे,
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?