Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अक्टूबर में लॉन्च हुई धमाकेदार SUV और लग्जरी कारें — महिंद्रा से लेकर मर्सिडीज तक, देखिए पूरी लिस्ट

By
On:

अक्टूबर 2025 भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बेहद धमाकेदार महीना रहा। इस महीने कुल 7 नई कारें लॉन्च हुईं — जिनमें 6 SUV और 1 परफॉर्मेंस सेडान शामिल थीं। महिंद्रा, सिट्रॉन, मर्सिडीज और स्कोडा जैसी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों को नए फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन से आकर्षित किया। आइए जानते हैं, कौन सी कारें अक्टूबर में लॉन्च हुईं और उनकी कीमतें क्या हैं।

Mahindra Thar 2025 – फिर दिखा ऑफ-रोडिंग का जलवा

कीमत: ₹9.99 लाख से ₹16.99 लाख
महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोड SUV Thar को कुछ नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। बाहरी डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं हैं, लेकिन अंदर से यह और आरामदायक हो गई है। कंपनी ने दो नए कलर ऑप्शन दिए हैं। इंजन वही पुराने वर्जन की तरह – 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर और 2.2 लीटर डीजल इंजन।

Mahindra Bolero 2025 – पुराना नाम, नया दम

कीमत: ₹7.99 लाख से ₹9.69 लाख
महिंद्रा की क्लासिक SUV Bolero को इस बार नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। तीन नए कलर ऑप्शन, बेहतर केबिन और नया टॉप वेरिएंट इसके मुख्य आकर्षण हैं। इसमें वही 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 75 PS की पावर देता है।

Mercedes-Benz G 450d – लग्जरी में डीजल का धमाका

कीमत: ₹2.90 करोड़
मर्सिडीज ने भारत में अपनी G-Class SUV का नया वेरिएंट G 450d लॉन्च किया है। यह अब G-Wagen सीरीज का एंट्री लेवल मॉडल बन गया है, लेकिन इसमें पहले से ज्यादा दमदार इंजन दिया गया है। यह वर्जन 37 PS ज्यादा पावर और 50 Nm ज्यादा टॉर्क देता है।

Mini Countryman JCW – परफॉर्मेंस के दीवानों के लिए खास

कीमत: ₹64.90 लाख
मिनी ने भारत में Countryman JCW (John Cooper Works) एडिशन पेश किया है। यह वर्जन पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसमें टर्बोचार्ज्ड पावर और जबरदस्त ड्राइविंग डायनामिक्स हैं। जो लोग स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीन हैं, उनके लिए यह एक परफेक्ट चॉइस है।

Skoda Octavia RS – स्पीड और स्टाइल का तड़का

कीमत: ₹49.99 लाख
स्कोडा ऑक्टाविया RS को लिमिटेड एडिशन के रूप में दोबारा लॉन्च किया गया और लॉन्च से पहले ही इसकी सभी 100 यूनिट्स बिक गईं। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 265 PS की पावर देता है और 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 6.4 सेकंड में पकड़ लेता है।

Read Also:Indian Air Force News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय वायुसेना का दमखम बढ़ा, चीन-भूटान-म्यांमार-बांग्लादेश बॉर्डर पर होगा बड़ा युद्धाभ्यास

स्पेशल एडिशन ने बढ़ाई रौनक

अक्टूबर में कई स्पेशल एडिशन मॉडल भी लॉन्च हुए — जैसे MG Windsor EV Inspire Edition, Toyota Fortuner Leader Edition, Toyota Hyryder Aero Edition और Jeep Compass Track Edition। इन मॉडलों में नए रंग, एक्सेसरी पैक और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स देखने को मिले।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News