Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

D फार्मा छात्र की संदिग्ध आत्महत्या, परिजनों को सता रहा साजिश का शक

By
On:

बुलंदशहर : यूपी के खुर्जा स्थित अगवाल गांव में मंगलवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में डी फार्मा के छात्र ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। अलीगढ़ निवासी परिजनों को इसकी सूचना दी।

खुर्जा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि कृष्णा (19) निवासी टप्पल, जनपद अलीगढ़ खुर्जा में स्थित एक निजी कॉलेज से डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात को सूचना मिली कि अगवाल गांव में रेलवे लाइन के पास खेतों में पेड़ पर उसका शव लटका हुआ है।

मौके पर जाकर देखा तो पेड़ की टहनी से रस्सी बांधकर फंदा लगा हुआ था, जिसमें कृष्ण का शव लटका था। कंधे पर बैग था। घटनास्थल को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉलेज से आने के बाद किसी बात से परेशान होकर कृष्ण ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं। 

सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह का कहना है कि पीएम जांच के बाद सब परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी कोई तैयारी नहीं मिली।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News