Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सुष्मिता सेन की मिस यूनिवर्स जीत को हुए 31 साल, फैन्स बोले – गर्व है आप पर

By
On:

1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत क इतिहास रचा था। वह मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। अपनी जीत की 31वीं वर्षगांठ पर, सुष्मिता सोशल मीडिया पर 21 मई 1994 में अपनी ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं वर्षगांठ को लेकर एक लंबा नोट भी लिखा।

सुष्मिता का इंस्टाग्राम पोस्ट
सुष्मिता सेन ने पोस्ट के साथ कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, '21 मई 1994 मनीला। एक ऐतिहासिक जीत जिसने एक 18 वर्षीय भारतीय लड़की को ब्रह्मांड से परिचित कराया। भावनाओं की दुनिया खोलना, आशा की ताकत, समावेश की शक्ति, प्रेम की उदारता को उजागर करना। दुनिया की यात्रा करना और कुछ सबसे प्रेरणादायक लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त करना…निश्चित रूप से जीवन परिभाषित करने वाला।'

माता-पिता का किया धन्यवाद
इस खास पोस्ट के साथ सुष्मिता ने ईश्वर के साथ ही अपने माता-पिता का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भगवान, मां आपका धन्यवाद बाबा। मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत की 31वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान, मैं हमेशा गर्व के साथ संजो कर रखूंगी फिलीपींस। में मेरे प्रियजनों और आपको भी 31वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।'

ब्रह्मांड हमारे पक्ष में है-सुष्मिता
सुष्मिता ने इन यादों के पिटारे को शेयर कर अपने फैंस के साथ ही कई युवाओं के मन में भी रोशनी जगाई है। सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'ये हैं सपने, असंभव किस्म के… क्योंकि मैं जानता हूं, ब्रह्मांड हमारे पक्ष में साजिश करता है!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं yourstruly'

सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'आपने मुझे जो महसूस कराया और विश्वास दिलाया उसे मैं कभी नहीं भूलूंगी, आपसे प्यार करती हूं'। एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'सबसे अच्छा', बॉलीवुड एक्सपर्ट अंकित ने लिखा, 'आपने सिर्फ ताज नहीं जीता, आपने एक पूरी पीढ़ी के लिए जो संभव था उसे फिर से परिभाषित किया।' वहीं सुष्मिता के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और साथ ही फायर और दिल वाले इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News