Sushant Singh Rajput Case: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब एक बार फिर से बड़ा मोड़ सामने आया है। परिवार ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए इसे अधूरी और पक्षपाती बताया है। सुशांत का परिवार अब इस रिपोर्ट को अदालत में चुनौती देने की तैयारी में है। गौरतलब है कि मार्च 2025 में CBI ने इस मामले में दो क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थीं, जिनमें रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दी गई थी।
परिवार ने कहा – ‘रिपोर्ट अधूरी और भ्रामक’
सुशांत के परिवार के वकील वरुण सिंह ने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह अधूरी है और सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया गया है। उनका कहना है कि अगर CBI सच में इस केस की सच्चाई उजागर करना चाहती, तो सभी सबूत, चैट, टेक्निकल रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश करती। उन्होंने इस जांच को “ऊपरी और औपचारिक” बताया और कहा कि वे इसके खिलाफ प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।
CBI रिपोर्ट में क्या कहा गया?
CBI ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता इंद्रजीत और संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक, मैनेजर श्रुति मोदी और सैमुअल मिरांडा में से किसी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। जांच में यह पाया गया कि सुशांत की गैरकानूनी कैद, धमकी या संपत्ति हड़पने जैसी कोई बात साबित नहीं हुई।
रिया और शोविक ने 8 जून के बाद संपर्क नहीं किया
CBI की रिपोर्ट के अनुसार, 8 जून 2020 के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सुशांत के घर से चले गए थे और उसके बाद उनसे कोई बातचीत या संपर्क नहीं हुआ। शोविक ने सिर्फ एक बार 10 जून को व्हाट्सएप मैसेज किया था। वहीं, सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी फरवरी में पैर टूटने के बाद घर नहीं आईं।
मीटू सिंह रहीं साथ, परिवार बोला – जांच अधूरी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सुशांत की बहन मीटू सिंह 8 से 12 जून तक उनके साथ थीं। रिपोर्ट में किसी भी आरोपी के शामिल होने का कोई प्रमाण नहीं मिला। हालांकि, परिवार का कहना है कि CBI ने कई अहम एंगल की जांच नहीं की, और यही वजह है कि वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि कोर्ट इस चुनौती पर क्या फैसला देती है।





