Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Surya Nutan Solar Stove – गैस सिलेंडर से छुटकाटरा दिलाएगी ये तकनीक, अब फ्री में पकेगा खाना  

By
On:

Surya Nutan Solar Stoveजहाँ आज के इस महंगाई के दौर ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ऐसे में हर चीज के बढ़ते दाम हमें परेशान करने लगे हैं। जिसमे की रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली सबसे आम चीज जो की है गैस सिलेंडर उसके भी दाम आज आसमान छू रहे हैं।

इस तरह बढ़ती कीमतें गैस सिलेंडर को आम आदमी की पहुँच से दूर ले जाएगी।ऐसे में आप आज की नई तकनीक से निर्मित एक स्टोव अपने घर ला सकते है जिसके बाद आपको ना तो गैस सिलेंडर की जरुरत पड़ेगी न ही इंडक्शन की। इंडक्शन चूल्हा ऐसे तो बिजली पर काम करता है लेकिन लगातार बढ़ती बिजली की दरें हमें परेशान करने लगी है। ऐसे में आप ये स्टोव सिर्फ 12 हजार रुपये का खर्च करके अपने घर ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्टोव के बारे में। 

लांच की गई खास तरह की टेक्नोलॉजी | Surya Nutan Solar Stove

लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी को राहत पहुँचाने के लिए सरकार द्वारा एक खास तरह की टेक्नोलॉजी लॉन्च की गई है। यह नई तकनीक सूर्य नूतन सोलर स्टोव (Surya Nutan Solar Stove) है जिससे बिना गैस या बिजली के खर्च किए, आप जीवन भर खाना बना सकते हैं |

यह स्टोव इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा बनाया गया है. पुराने सोलर स्टोव को धूप में रखना पड़ता था, लेकिन सूर्य नूतन स्टोव को किचन में फिट करके इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्टोव की खासियत | Surya Nutan Solar Stove 

यह 24 घंटे यूज किया जा सकता है और पुराने सोलर स्टोव से बिल्कुल अलग है. इस स्टोव के इस्तेमाल से आपको गैस और बिजली से जुड़ी झंझट से छुटकारा मिलेगा और आप जीवन भर फ्री में खाना बना सकते हैं. यह सोलर स्टोव दो यूनिट्स से मिलकर बना है. एक यूनिट किचन में रखा जाता है जबकि दूसरा यूनिट बाहर धूप में रखा जाता है. इसका उपयोग दिन और रात दोनों में किया जा सकता है. इसे दिन में एनर्जी स्टोर करके रात में उपयोग किया जा सकता है.

इतनी कीमत में ला सकते हैं घर | Surya Nutan Solar Stove 

सूर्य नूतन सोलर स्टोव के दो वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध हैं. एक वैरिएंट 12 हजार रुपए में उपलब्ध है जबकि टॉप वैरिएंट 23 हजार रुपए में उपलब्ध है |

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड अभी तक इस स्टोव को मार्केट में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही मार्केट में उपलब्ध होगा. इसकी उपलब्धता के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्टोव इंडियन ऑयल गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप पर उपलब्ध होगा.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Surya Nutan Solar Stove – गैस सिलेंडर से छुटकाटरा दिलाएगी ये तकनीक, अब फ्री में पकेगा खाना  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News