Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय माध्यमिक शाला भौंरा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

By
On:

खबरवाणी

स्वामी विवेकानंद जयंती पर शासकीय माध्यमिक शाला भौंरा में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

भौंरा। सोमवार को शासकीय माध्यमिक शाला भौंरा में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सूर्य नमस्कार एवं योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विधायक ने विद्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया और योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक उईके ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि संतुलित जीवन की आधारशिला है। योग से शरीर स्वस्थ और सशक्त बनता है, मन एकाग्र व स्थिर रहता है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास से तनाव, चिंता और असंतुलन जैसी समस्याओं से बचा जा सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य नम्रता मल्होत्रा ने भी विधायक के साथ सूर्य नमस्कार कर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिरोठिया, सरपंच श्रीमती मीरा धुर्वे, राजेंद्र साहू, जयकिशोर मिश्रा, मनीष खंडेलवाल, भैयालाल पंड्या सहित शाला परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित करना तथा योग के माध्यम से स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी निरंतर आयोजित करने की बात कही।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News