‘Surname’ में ऐसा क्या था की देख अधिकारी का हिल गया दिमाग, पासपोर्ट देने से किया इनकार,
Viral News – आजकल हर कोई चाहता है कि उसका नाम थोड़ा अनोखा और कुल लगे। इसलिए मां-बाप द्वारा रखे नाम को भी कुछ लोग बदल लेते हैं। हालांकि यह बदलाव सिर्फ सोशल मीडिया पर होता है, उनके डॉक्यूमेंट्स में वही पुराना नाम रहता है। इंग्लैंड के कॉर्नवाल में रहने वाले एक व्यक्ति को भी अपने नाम से दिक्कत थी। इस वजह से उसने भी अपना नाम बदल लिया। लेकिन उसने सोशल मीडिया साइट्स पर नहीं बल्कि अपने डॉक्यूमेंट्स में ही नाम बदलवा लिया। लेकिन उसका यह फैसला उसके लिए मुसीबत हो गई। दरअसल जब उसने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया, तब उसका सरनेम देखने के बाद अधिकारियों ने रिजेक्ट कर दिया।
ये भी पढ़े – ‘Just looking like a Wow’ पर यशराज मुखाते का ‘बिल्कुल वाव’ गाना भी हुआ वायरल,
क्या हुआ बंदे के साथ?
केनी जिसका सरनेम केनार्ड था, उसने 2016 में अपने नाम को बदलकर थोड़ा मजाकिया और अनोखा करने का सोचा। इसके बाद उसने अपना नाम बदलवा लिया और एक ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिया। इसके बाद जब 2019 में उसका पासपोर्ट एक्सपायर हुआ, उसने नए पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन दिया। मगर उसका अजीब सा सरनेम देखने के बाद एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया गया। इसके पीछे कारण दिया गया कि यह अपराध का कारण बन सकता है।
ये भी पढ़े – Health Tips – ये लोग भूलकर भी न पियें कॉफ़ी, वरना हो सकते हो पैनिक अटैक का शिकार,
सरनेम में ऐसा क्या था?
अब आप सभी सोच रहे होंगे कि आखिर इस बंदे ने अपना सरनेम ऐसा क्या ही करवा लिया कि उसे पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया। केनी ने 2019 में एक मीडिया हाउस को बताया कि, ‘मैंने कुछ साल पहले अपना नाम बदलकर फू-केनार्ड रखने का फैसला लिया था।’ उसने आगे बताया कि, जब मुझे ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करने से क्या ही फर्क पड़ेगा। लेकिन मैं कितना पागल था, उन्होंने मुझे मना कर दिया क्योंकि मेरा नाम आपत्तिजनक या फिर अश्लील हो सकता था।