अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमेरिका (America) के रक्षा विभाग का मुख्यालय भवन पेंटागन थी
Surat Diamond Bourse – दुनियां में भारत के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है दरअसल अब तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होने की उपलब्धि अमेरिका (America) के रक्षा विभाग का मुख्यालय भवन पेंटागन की थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ख़िताब गुजरात के सूरत (Surat) स्थित एक इमारत ने ले ली है।
जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में हीरा व्यापार केंद्र होगा। इस ईमारत को चार साल में तैयार किया गया है। इमारत का आधिकारिक उद्घाटन इस साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा।
15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि | Surat Diamond Bourse
इस इमारत में 65,000 से अधिक हीरा प्रोफेशनल्स काम कर सकेंगे जिसमें पॉलिशर्स, कटर्स और व्यापारी आदि शामिल होंगे. इसे वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बनाया गया है. इस इमारत को सूरत डायमंड बोर्स नाम दिया गया है |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसमें नौ आयताकार बिल्डिंग्स है जो सभी एक सेंट्रल स्पाइन से जुड़ी हुई हैं. विशाल परिसर का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फ्लोर स्पेस शामिल है।