Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Surat Diamond Bourse – भारत में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग 

By
On:

अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग अमे‍रिका (America) के रक्षा विभाग का मुख्यालय भवन पेंटागन थी 

Surat Diamond Bourseदुनियां में भारत के नाम अब एक और उपलब्धि जुड़ गई है दरअसल अब तक दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होने की उपलब्धि  अमे‍रिका (America) के रक्षा विभाग का मुख्यालय भवन पेंटागन की थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये ख़िताब गुजरात के सूरत‍ (Surat) स्थित एक इमारत ने ले ली है।

जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में हीरा व्यापार केंद्र होगा। इस ईमारत को चार साल में तैयार किया गया है। इमारत का आधिकारिक उद्घाटन इस साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया जाएगा। 

15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि | Surat Diamond Bourse

इस इमारत में 65,000 से अधिक हीरा प्रोफेशनल्‍स काम कर सकेंगे जिसमें पॉलिशर्स, कटर्स और व्‍यापारी आदि शामिल होंगे. इसे वन स्‍टॉप डेस्टिनेशन के रूप में बनाया गया है. इस इमारत को सूरत डायमंड बोर्स नाम दिया गया है | 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 मंजिला इमारत 35 एकड़ भूमि में फैली हुई है और इसमें नौ आयताकार बिल्डिंग्स है जो सभी एक सेंट्रल स्‍पाइन से जुड़ी हुई हैं. विशाल परिसर का निर्माण करने वाली कंपनी के अनुसार, इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फ्लोर स्‍पेस शामिल है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Surat Diamond Bourse – भारत में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News