Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

OYO ने लांच किया ‘Super OYO’, इस अप्प से करे बुकिंग मिलेगी 80% तक की छूट,

By
On:

Super Oyo: ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो ने कस्टमर को बेहतर अनुभव देने वाले होटलों को मान्यता देने के लिए ‘सुपर ओयो’ लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि ‘सुपर ओयो’ नाम की कैटेगरी प्रत्येक होटल का कई मापदंडों पर विश्लेषण करती है, जैसे कि कस्टमर रेटिंग और रिव्यूज, ज्यादा बुकिंग होना, स्मूथ चेक-इन एक्सपीरियंस आदि.

नई दिल्ली: ग्लोबल ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो ने कस्टमर को बेहतर अनुभव देने वाले होटलों को मान्यता देने के लिए ‘सुपर ओयो’ लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि ‘सुपर ओयो’ नाम की कैटेगरी प्रत्येक होटल का कई मापदंडों पर विश्लेषण करती है, जैसे कि कस्टमर रेटिंग और रिव्यूज, ज्यादा बुकिंग होना, स्मूथ चेक-इन एक्सपीरियंस आदि.

भारत में सभी यूजर्स के किए उपलब्ध है ‘Super OYO’

कंज्यूमर अब ओयो ऐप के जरिए बुकिंग करते समय ‘सुपर ओयो’ मार्क वाले होटल देख सकते हैं. वर्तमान में, साइट पर लगभग 200 से ज्यादा सुपर ओयो उपलब्ध हैं. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य होटलों को ‘सुपर ओयो’ नाम प्राप्त करने और इस एक्सक्लूसिव कैटेगिरी का हिस्सा बनने के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

‘Super OYO’ उन कई कार्यक्रमों में से एक है, जिन पर ओयो काम कर रहा है, ताकि कस्टमर्स को उनके ठहरने के लिए विकल्प खोजने में मदद मिल सके. ‘सुपर ओयो’ अब भारत में सभी ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है और 2023 में प्रमुख ग्लोबल मार्किट में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ओयो कस्टमर सुपर ओयो बैनर पर क्लिक कर होम स्क्रीन से सुपर ओयो कैटेगिरी तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जो एक समर्पित सुपर ओयो स्टोर की ओर ले जाता है, अपने डेस्टिनेशन का चयन करें और सभी उपलब्ध होटलों को ब्राउज करें.

इन होटल्स को मिलेगी ‘Super OYO’ की मान्यता

गेस्ट से अपील करते हुए, यह नई कैटेगिरी उन होटल ऑपरेटर्स को भी पहचानती है, जो असाधारण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. चूंकि केवल पूर्वनिर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले होटलों को ‘सुपर ओयो’ के रूप में मान्यता दी जा सकती है, इन संपत्तियों को 4 और उससे अधिक की एवरेज रेटिंग बनाए रखने की आवश्यकता होती है, जैसे कि जीरो चेक-इन खामियां, कम कैंसिलेशन और बेहद कम नेगेटिविटी फीडबैक.

कंपनी ने कहा कि चूंकि टैग एक नॉन-पेड कैटेगिरी है, जिसे कस्टमर के बेहतरीन अनुभव को बरकरार रखते हुए हासिल किया जा सकता है, होटल मालिक बाजार में अपने होटल के लिए एक जगह बना सकते हैं.

OYO ने लांच किया ‘Super OYO’, इस अप्प से करे बुकिंग मिलेगी 80% तक की छूट,

यह भी पढ़े – OYO Rooms जाने से पहले जान लें ये बात, ना करे ये गलती,

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “OYO ने लांच किया ‘Super OYO’, इस अप्प से करे बुकिंग मिलेगी 80% तक की छूट,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News