Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जुहू सर्कल पर नशे में धुत घूमते दिखा Sunny Deol, वायरल हुआ वीडियो,

By
Last updated:

जुहू सर्कल पर नशे में धुत घूमते दिखा Sunny Deol, वायरल हुआ वीडियो,

ये भी पढ़े – दुनियाभर में सुंदरता के लिए मशहूर है 800 साल पुराना यह पेड़, दिखने में मानो सोने से बना हो,

Sunny Deol Viral Video – बीते दिनों सनी देओल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें वे मुंबई के जुहू सर्कल पर नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं. अब सनी देओल ने खुद ही इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो में सनी देओल को सड़क के बीच में डगमगाकर चलते हुए और खुद को संभालने में असमर्थ देखा जा सकता है. इस बीच एक ऑटो वाला आता है, जो उन्हें लिफ्ट देता है. क्लिप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और पूछा कि, क्या सनी वास्तव में नशे में थे, लेकिन अब सनी देओल ने इस वीडियो के पीछे की सच्चाई का खुलासा कर दिया है. उन्होंने इस वीडियो को खुद अपनी आने वाली फिल्म ‘सफर’ के बिहाइंड द सीन क्लिप के तौर पर एक्स पर शेयर किया है.

ये भी पढ़े – लड़की की जूती में नजार आया जहरीला सांप, नजारा कैद कर लोगों को किया सावधान | देखे वीडियो

आने वाली फिल्म का सीन

सनी देओल ने अपने ट्वीट में ‘सफर’ शब्द के साथ अपनी नई फिल्म की ओर इशारा करते हुए लिखा ‘अफवाहों का ‘सफर’ बस यहीं तक..’ उन्होंने साथ में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी ऐड किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सनी देओल फिल्म के लिए इस सीन को शूट कर रहे हैं. एक्स पर इस क्लिप को शेयर करने वाले लोगों का कहना है कि, इसे मंगलवार रात को रिकॉर्ड किया गया था. सनी देओल को सड़क के बीच में डगमगा कर चलते हुए और खुद को संभालने में असमर्थ देखा गया था और एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें लिफ्ट दी. इस दौरान वे सफेद कैजुअल शर्ट और जींस पहने नजर आए, उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News