Sunil Grover Viral Videos: कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर सिर्फ लोगों को हंसाते ही नहीं, बल्कि अपनी सोच और जीवन के नजरिए से भी लोगों को प्रभावित करते हैं। हाल ही में उनका एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग और किरदार में ढलने की कला को ध्यान से भी ज्यादा सुकून देने वाला बताया है। यह सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए।
किरदार में घुस जाना ही असली सुकून
एक इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने खुलकर कहा कि उन्हें खुद सुनील बनकर रहना उतना अच्छा नहीं लगता, जितना किसी और किरदार में पूरी तरह डूब जाना। उनके मुताबिक जब वह कैमरे के सामने अपने असली व्यक्तित्व को भूलकर किसी और इंसान की तरह जीने लगते हैं, तब उन्हें गहरी शांति महसूस होती है। यही वजह है कि वह एक्टिंग को ध्यान के बराबर मानते हैं।
खुद से असंतुष्टि भी की स्वीकार
सुनील ग्रोवर ने ईमानदारी से यह भी माना कि वह कई बार खुद से खुश नहीं रहते। उन्होंने कहा कि अधिकतर समय वह किसी और की तरह बनना चाहते हैं। जब वह अपने आप को भूलकर किसी किरदार में पूरी तरह ढल जाते हैं, तब उन्हें मानसिक सुकून मिलता है। बाहर से हमेशा हंसते नजर आने वाले सुनील के इस बयान ने लोगों को भावुक कर दिया।
अभिनय बना तनाव से दूर रहने का रास्ता
सुनील ग्रोवर के अनुसार एक्टिंग उन्हें उनकी परेशानियों से दूर ले जाती है। जब वह किसी किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं, तो उनकी अपनी चिंताएं, डर और उलझनें कहीं पीछे छूट जाती हैं। उस समय वह एक अलग ही दुनिया में चले जाते हैं, जहां सिर्फ वही किरदार होता है और वही उसकी सच्चाई बन जाती है।
Read Also:Gold Silver Price: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी धड़कन
गुत्थी से डॉ मशहूर गुलाटी तक का सफर
सुनील ग्रोवर ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। गुत्थी, रेशमा और डॉ मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई। हाल ही में उनका आमिर खान वाला लुक भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें उनकी मिमिक्री और एक्टिंग की फिर से तारीफ हुई। यही वजह है कि लोग उन्हें सिर्फ कॉमेडियन नहीं, बल्कि एक सच्चा कलाकार मानते हैं।





