Sunetra Pawar Biography: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त बड़ा भूचाल आया हुआ है। डिप्टी सीएम अजीत पवार के बारामती में हुए विमान हादसे में निधन के बाद सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में नए नामों पर चर्चा शुरू हो चुकी है। इनमें सबसे आगे नाम सामने आ रहा है सुनेत्रा पवार का, जो अजीत पवार की पत्नी हैं। माना जा रहा है कि एनसीपी कोटे से उन्हें फडणवीस सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।
राजनीतिक परिवार में जन्म, राजनीति से पुराना रिश्ता
सुनेत्रा पवार का संबंध शुरू से ही राजनीति से रहा है। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद रहे पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं। वर्ष 1985 में उनका विवाह अजीत पवार से हुआ। उनके दो बेटे हैं—पार्थ पवार और जय पवार। राजनीतिक परिवार में जन्म और राजनीतिक परिवार की बहू होने के कारण राजनीति की समझ उन्हें विरासत में मिली है।
राज्यसभा सांसद के तौर पर निभा रही हैं जिम्मेदारी
सुनेत्रा पवार फिलहाल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। साल 2024 में उन्हें एनसीपी की ओर से निर्विरोध राज्यसभा भेजा गया था। इससे पहले उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव बारामती सीट से लड़ा, जहां उनका मुकाबला सुप्रिया सुले से हुआ, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पार्टी संगठन में उनका कद कमजोर नहीं हुआ और उन्हें राज्यसभा भेजा गया।
राजनीति के साथ समाजसेवा में भी सक्रिय
सुनेत्रा पवार सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं। वह बारामती टेक्सटाइल कंपनी की चेयरपर्सन हैं और एनवायरनमेंटल फोरम ऑफ इंडिया (EFOI) की सीईओ भी हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2010 में की थी। इसके अलावा वह शरद पवार की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था विद्या प्रतिष्ठान की ट्रस्टी भी हैं। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए उन्हें ग्रीन वॉरियर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।
Read Also:Kidney Disease: पुरुषों में किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, शरीर खुद देने लगता है चेतावनी
विवाद और क्लीन चिट की कहानी
सुनेत्रा पवार का नाम महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में भी सामने आया था, जिससे उन्हें राजनीतिक और कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी। वह सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की सीनेट सदस्य भी रह चुकी हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच वर्ल्ड एंटरप्रेन्योरशिप फोरम से भी जुड़ी रही हैं।





