Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Suicide Viral News – बिजली के खंभे पर चढ़े इस शख्स का वीडियो हुआ वायरल, करंट लगते ही लोगो रह दांग,

By
On:

Suicide Viral News – आज कल लोगों में इंसानियत बिल्कुल खत्म हो गई है। किसी को किसी से कई मतलब नहीं रह गया है। सब यहां पर तमाशा देखने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में लगे हुए हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स खुदकुशी कर रहा है और बाकी के लोग चुपचाप वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं।

यह भी पढ़े – Ex Boyfriend को लड़की ने किया परेशान, आखिरकार तंग आकर Zomato ने अपने हाथ जोड़ लिए,

युवक पोल पर चढ़कर छू लिया हाईटेंशन तार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है और वह धीरे-धीरे तार के करीब जा रहा है। जिसके बाद शख्स खंभे पर लगे हाईटेंशन तार को छू लेता है। हाईटेंशन तार से आग निकलने लगता है और शख्स के पूरे शरीर में आग लग जाता है। शख्स जलते हुए नीचे जमीन पर गिरता है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि बिजली के खंभे के नीचे कई लोग मौके पर मौजूद भी हैं लेकिन उनमें से किसी ने भी शख्स को आत्महत्या करने से नहीं रोका। वह वहां खड़े होकर चुपचाप वीडियो बनाते रहे। इधर, शख्स ने हाईटेंशन तार छूकर खुदकुशी कर ली लेकिन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ा। सबने वीडियो को अपने-अपने कैमरे कैद किया और शख्स को मरने दिया।

https://twitter.com/i/status/1686164697597558792

यह भी पढ़े – Harley Davidson X440 – शोरूम प्राइस से भी कम कीमत में आज ही घर लाये यह धसू बाइक,

लोगों ने इस तरह से दिए रिएक्शन

इस वीडियो को ट्विटर पर @BrutalCams नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.4 मिलियन लोगों ने देखा और 24 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- इंसानों को आखिर क्या हो गया है। दूसरे ने लिखा- लोगों में दया भावना और भाईचारा खत्म हो गया है और सबको बस खुद की पड़ी हुई है। जबकि कई लोग पूछ रहे हैं कि शख्स ने सुसाइड क्यों किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Suicide Viral News – बिजली के खंभे पर चढ़े इस शख्स का वीडियो हुआ वायरल, करंट लगते ही लोगो रह दांग,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News