शाहपुर – एक युवक ने अज्ञात कारणों ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या क्यों की है? इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सूचना पर मामले की जांच करने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पचामा के ग्राम भुड़की निवासी युवक अनुज पिता पप्पू कुमरे ने आज सुबह 5 बजे अज्ञात कारण से फांसी लगा ली। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल लाया जा रहा है। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया?