Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नियमों विरुद्ध. नियमों के ताक पर रखकर ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले संचालित हो रही गन्ना गुड़ मील

By
On:

खबरवाणी

नियमों विरुद्ध. नियमों के ताक पर रखकर ग्रामीण अंचलों में धड़ल्ले संचालित हो रही गन्ना गुड़ मील

आमला प्रशासन की अनदेखी चलते ग्रामीण अंचलों मील संचालको के हौसले दिखाई दे रहा है बुलंद

मीलों में नाबालिकों मजदूरों से कराया जा रहा मजदुरी कार्य मशीनों सुरक्षा मानकों का देखा जा रहा अभाव

आमला प्रशासन की अनदेखी के चलते मिल संचालकों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं ग्रामीण अंचलों में चल रही गन्ना गुड़ मीलो में नियमों का नहीं हो रहा पालन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी के अनदेखी से मील संचालकों के हौसले दिख रहे है बुलंद ।ग्राम पंचायत हरदौली के खरपड़ा खेड़ी जोड़ के पास संचालित हो रही गन्ना गुड़ मील प्रशासन के नियमों की देखी जा रही अनदेखी मील में कार्य कर रहे मजदूरो के सुरक्षा मानकों में देखी जा रही खामियां, मील मालिकों के द्वारा बाल श्रमिकों से कराई जा रही मजदूरी एवं प्रशासन द्वारा मील संचालक के नियमों में जमकर दिख रही खामियों स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते मील संचालक के हौसले दिख रहे बुलंद नियमों को ताक धड़ल्ले से संचालित की जा रही गन्ना गुड़ मील मालिकों को प्रशासन का नहीं दिख रहा खौफ

ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रही गन्ना गुड़ मीलो में सुरक्षा मानकों की देखी जा रही है खामियां

ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रही गन्ना गुड़ मिलो कार्य कर रहे मजदूरों की सुरक्षा मानकों में लापरवाही को लेकर शिकायत के बाद खबरवानी टीम द्वारा ग्रामीण अंचलों में संचालित हो रही कुछ गन्ना गुड़ मीलो पर पहुंचे तो ग्रामीण अंचलों में चल रही मिलो में बहुत सारी खामियां नजर आई जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत हरदौली के खरपड़ा खेड़ी जोड़ के पास संचालित मील में नाबालिक श्रमिकों से कार्य लेते हुए दिखाई दिए एवं मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु मशीन के आसपास जाली ना लगे होने से दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। अन्य राज्यों से आए मजदूरों के लिए मील संचालक को द्वारा घास फूस की झोपड़ी मेरे रहने की व्यवस्था की गई है जो कि मील में चल रही चिमनी के नजदीक होने के चलते चिमनी से निकलने वाली आग से किसी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है बनी रहती हैं। एवं मीलो में आगजनी की घटना हेतु सुरक्षा यंत्र की व्यवस्था नहीं देखी जा रही है मिल में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था न होने के चलते खुले में सोच के लिए जा रहे मजदूर

अन्य राज्यों से मजदूर एवं ठेकेदारों के संबंध में स्थानीय प्रशासन के पास नहीं है पूर्ण जानकारी

ग्रामीण अंचलों में चल रही मीलो में अन्य राज्यों से आए मजदूरो एवं मील संचालको के संबंध में मुख्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड ,स्थानीय वोटर कार्ड एवं चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र सहित अन्य मुख्य दस्तावेज के संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत से चर्चा की गई तो ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया कि कुछ मील संचालकों द्वारा अपने एवं मजदूरों आधार कार्ड जमा कराए गए हैं इसके अलावा अन्य दस्तावेज नहीं दिए गए हैं जिसके चलते स्थानीय प्रशासन के पास कार्य कर रहे हैं मजदूरो एवं मील संचालकों की पूर्ण जानकारी न होने से किसानों के साथ धोखाधड़ी एवं अवैध गतिविधियों की संभावनाएं बनी होती है

पूर्व में कृषक एवं भूमि मालिकों के साथ हो चुकी है धोखाधड़ी के मामले

पुलिस प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के पास मील संचालकों की संपूर्ण जानकारी न होने के चलते पूर्व में कई वर्षों से मील संचालकों द्वारा किसानों को एवं भूमि मालिकों के साथ धोखाधड़ी के मामले हो चुके हैं जिसके बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी मील संचालको के संबंध में पूर्ण जानकारी न लेने से आने वाले समय में भी किसानों के साथ धोखाधड़ी होने की आशंका से नकारा नहीं जा सकता जल्द ही प्रशासन नींद से जागा तो इसका खामियाज किसानों को भुगतान पड़ेगा क्योंकि गत वर्ष भी कुछ मिल संचालकों द्वारा किसानों से गन्ना की खरीदी उधारी की गई थी एवं बिना भुगतान यह भाग गए थे जिसकी शिकायत किसानों द्वारा संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी इसके बाद भी प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष हो रही धोखाधड़ी के बाद भी मील संचालको कब डालना है

मील संचालक के नियमों एवं बाल श्रम को लेकर मिल संचालक से की गई चर्चा

ग्राम पंचायत हरदौली के खरपड़ा खेड़ी जोड़ एवं कोंडरखापा पास स्थित मील में नियमों एवं बाल श्रमिकों की खामियों को लेकर चर्चा में मील संचालक मैहफुज खान बताया गया कि मील में नियमों के अनुसार चलाई जा रही है एवं मजदूरों के साथ जो बच्चे आए हैं वही कार्य कर रहे हैं बच्चों से जबरदस्ती पूरे कार्य नहीं कराया जा रहा है बच्चे अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं

इनका करना है
नायक तहसीलदार
रिचा कौरव
संबंधित जानकारी आपके माध्यम से मिली है संबंधित विभागीय अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News