Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अचानक तपने लगा रिटायर्ड अधिकारी के घर का फर्श, पास रखे फूल मुरझाए, टीम ने लिए सैंपल

By
On:

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जवाहर नगर में रविवार सुबह रिटायर्ड बीमा अधिकारी के मकान के कुछ हिस्सा का तापमान अचानक बढ़ गया. टेंपरेचर बढ़ता देख रिटार्यड अधिकारी ने मामले की जानकारी तुरंत प्रदूषण विभाग को दी. जिसके बाद अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. जहां फर्श की खुदाई की गई और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया.

अचानक बढ़ा मकान के पोर्च का तापमान

सतना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नगर के गली नंबर 3 में रिटायर्ड बीमा अधिकारी बीमा शिवकुमार अंबेश रहते हैं. रविवार सुबह उनके मकान के अंदर बना पोर्च अचानक गर्म हो गया. भूखंड की नमी के बाद टेंपरेचर बढ़ गया. शिवकुमार अंबेश ने बताया कि "उनकी पत्नी सुबह घर में साफ-सफाई कर रही थीं. इसी दौरान झाड़ू लगाते वक्त उन्हें फर्श में तापमान महसूस हुआ. जैसे ही उनके पैर में जलन हुई, तो उन्होंने मुझे बताया.

प्रदूषण विभाग को दी जानकारी

इसके बाद हम दोनों पति-पत्नी जब पोर्च में गए, जहां फर्श का टेंपरेचर चेक किया, तो उसका तापमान बढ़ चुका था. उन्होंने देखा कि तापमान की वजह से पोर्च में रखे गमले के पौधे और फूल मुरझा गए हैं. घंटों बीत जाने के बाद जब उसका तापमान कम नहीं हुआ. तब शिवकुमार अंबेश ने अपने मित्र को फोन लगाकर इसकी जानकारी दी. उनके मित्र ने मामले की जानकारी प्रदूषण विभाग एवं भूगर्भ शास्त्री को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने पोर्च के फर्श को खुदाई करके उसमें पानी डलवाया.

खुदाई के बाद जांच के लिए भेजा सैंपल

खुदाई के बाद जांच के लिए सैंपल लिया. फर्श गर्म होने की वजह अभी सामने तो नहीं आ पाई है, जांच के बाद जो भी चीज सामने आएगा, उसके बाद क्लियर होगा कि आखिर यह फर्श क्यों गर्म हो रहा था." इस बारे में उनके मित्र शिवानंद गौतम जो की शासकीय कॉलेज मझगवा में पदस्थ हैं और भूगोल विषय के प्राध्यापक भी हैं. उन्होंने कहा कि "हमारे मित्र शिव कुमार ने फोन पर जानकारी दी थी कि हमारे घर का फर्श गर्म हो रहा है. जब यहां आकर देखा तो वाकई इसका टेंपरेचर बहुत ज्यादा था. जिसे एक सेकंड से ज्यादा भी उसे कोई छू नहीं सकता था.

लाइमस्टोन एरिया के चलते हो सकता है गर्म

इतना ही नहीं फर्श के बगल से लगी करीब 2 फीट ऊंची दीवाल का भी टेंपरेचर बढ़ चुका था. हमने इसकी सूचना प्रदूषण विभाग एवं भूगर्भ विभाग को दी. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए इसका सैंपल लिया है." वहीं शाम होने के बाद भी दीवार का टेंपरेचर इसी तरह बना रहा, जिससे ऐसी संभावना है कि यह लाइमस्टोन का एरिया है. ऐसे में कई बार ऐसी चीज देखने को मिलती हैं, लेकिन यह तब स्पष्ट हो पाएगा की जांच में क्या निकलकर सामने आता है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News