Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुनिया की ऐसी रोचक सब्जी! जिसमें छिपा है देश, भाषा और जिले का नाम, क्या अपने जानते है इस सब्जी का नाम?

By
On:

दुनिया की ऐसी रोचक सब्जी! जिसमें छिपा है देश, भाषा और जिले का नाम, क्या अपने जानते है इस सब्जी का नाम?, आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसा क्विज, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अजीब हैं. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़े- Maruti Suzuki Swift ZXI अब आसान किस्तों पर उपलब्ध, जानिए पूरा EMI प्लान

हमें पता है कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की बहुत जरूरत होती है. SSC, बैंकिंग, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में इन्हीं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लाए हैं, जिन्हें आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा.

आपसे निवेदन है कि नीचे दिए गए सवालों को ध्यान से पढ़ें और उनके जवाब दें. हालांकि, हमने नीचे सभी सवालों के जवाब भी दे दिए हैं, आप उन्हें कहीं नोट कर सकते हैं.

तो चलिए शुरू करते हैं ये मजेदार क्विज…

ये भी पढ़े- सिग्नल पर स्कूटी रोकने के चक्कर में नाले में जा गिरी लड़की! वीडियो देख यूज़र्स बोले- “हँसे या दुःख मनाये”

  • प्रश्न 1: बताइए किस ग्रह को “संध्या का तारा” भी कहा जाता है?
  • जवाब 1: असल में, शुक्र ग्रह को ही “संध्या का तारा” भी कहा जाता है.
  • प्रश्न 2: क्या आप जानते हैं कि पूरा ब्रह्मांड किससे उत्पन्न हुआ है?
  • जवाब 2: आपको बता दें कि पूरा ब्रह्मांड सुपरनोवा (अत्यधिक विशाल तारे का विस्फोट) के जरिए ही अस्तित्व में आया है.
  • प्रश्न 3: बताइए पौधे अपने शरीर के किस हिस्से से अपना भोजन बनाते हैं?
  • जवाब 3: दरअसल, पौधे अपना भोजन अपनी पत्तियों पर बनाते हैं.
  • प्रश्न 4: मुख्य जड़ (टैप रूट) पौधों को किस चीज से बचाती है?
  • जवाब 4: आपको बता दें कि मुख्य जड़ (टैप रूट) पौधों को कीटों से बचाती है.
  • प्रश्न 5: क्या आप बता सकते हैं कि सूर्य में सबसे ज्यादा कौन सी गैस पाई जाती है?
  • जवाब 5: असल में, सूर्य में सबसे ज्यादा हाइड्रोजन गैस पाई जाती है.
  • प्रश्न 6: वह कौन सी सब्जी है जिसमें देश, भाषा और जिले का नाम बताया गया है?
  • जवाब 6: दरअसल, उस सब्जी का नाम भिंडी (Bhindi) है, जिसमें देश (हिंद), भाषा (हिंदी) और जिले (भिंड) का नाम बताया गया है. (ध्यान दें: यह एक मजेदार सवाल है, वास्तव में सब्जी के नाम का अर्थ स्थानों या भाषा से संबंधित नहीं होता)
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News