Ladki Ladka Ka Video – चलती स्कूटर पर स्टंट मार रही थी लड़की, लड़के के ब्रेक मारते ही हुआ कुछ ऐसा,
ये भी पढ़े – Optical Illusion – इस तस्वीर में छुपे है कही चेहरे, कुल चेहरे की संख्या बताने में 99% लोग हुए फ़ैल,
Ladki Ladka Ka Video – चलती स्कूटर पर स्टंट मार रही थी लड़की, लड़के के ब्रेक मारते ही हुआ कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे चौंकाने वाले वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देख यकीन कर पाना भी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में मेट्रो का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दो लड़कियां बॉलीवुड सॉन्ग पर वीडियो बनाती नजर आई थीं. अब इसी तरह का एक नजारा नोएडा से भी सामने आया है.मेट्रो के बाद नोएडा की सड़कों पर भी होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्कूटी पर पीछे बैठी दो युवतियां एक-दूसरे को रंग लगा रही है जबकि स्कूटी एक युवक चला रहा है. किसी ने हेलमेट नहीं पहना है. वीडियो करीब एक मिनट का है.
इस पर 2 शब्द आप क्या कहेंगे ?#Delhi #Noida #JhalkoDelhi #Viral #ViralVideo pic.twitter.com/jUPa3fQ9rJ
— Jhalko Delhi (@JhalkoDelhi) March 25, 2024
ये भी पढ़े – Chor Ka Video – चोर की चोरी करने की टेकनीक देख पुलिस वाले रह दंग, बिना औजार के तोड़ डाला लॉक,
लड़के के ब्रेक मारते ही हुआ कुछ ऐसा
इसके अलावा एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो स्कूटी पर स्टंट से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बनाने की चाहत में लड़की ऐसा स्टंट करती है जिसके बाद उसे लेने के देने पड़ जाते हैं. दूसरे वीडियो में उसी स्कूटी को एक युवक चला रहा है और एक लड़की पीछे खड़े होकर बैलेंस बनाने की कोशिश करती है. इसी दौरान ब्रेक लगाते हो लड़की नीचे गिर जाती है. लड़की इस तरह नीचे गिरती है जिसे देख लगता है कि उसे काफी चोटें आई होंगी लेकिन कैमरा नजदीक जाने पर वो स्माइल करती नजर आ रही है. दोनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
3 thoughts on “Ladki Ladka Ka Video – चलती स्कूटर पर स्टंट मार रही थी लड़की, लड़के के ब्रेक मारते ही हुआ कुछ ऐसा,”
Comments are closed.