खबरवाणी
खोलों एमपी मे मुलताई की छात्राओं नें लहराया परचम।
संभाग सें राज्य स्तर पर हुआ चयन।
मुलताई। नगर के पीएम श्री कन्या शाला स्कूल की चार छात्राओं का खोलों एमपी मे राज्य स्तर पर चयन हुआ है, बताया जा रहा है कि विगत 19 तारीख कों बैतूल मे आयोजित खेलों एमपी मे मुलताई सें चार छात्राओं नें योगा मे भाग लिया था वहां सें उनका चयन संभाग स्तर पर हुआ था।
आज नर्मदापुरम मे आयोजित खेलों एमपी गेम्स मे चारों छात्राओं का चयन राज्य स्तर पर हो गया है,अब ताप्ती तट की चारों छात्राएं महाकाल की नगरी उज्जैन मे बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
चारों छात्राओं की कामयाबी पर स्कूल स्टॉप सहित परिजनों मे हर्ष व्याप्त है, चारों नें अपनी कामयाबी का श्रेय स्पोर्ट टीचर रश्मि बाथरे सहित अर्चना माहते कों दिया।
बताया जा रहा है कि संभाग स्तर पर नर्मदा पुरम मे आयोजित प्रतियोगिता मे जिया कौसर बेक बेंडिंग मे प्रथम, महक ट्विस्टिंग मे प्रथम, आरुषि और रिया आर्टिस्टिक पेयर मे दोनों नें प्रथम स्थान प्राप्त किया है।





