उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को कैसे मिलेगा Education Loan? जाने आसान भाषा में…, क्या आप 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी आपका रास्ता रोड़ा बन रही है? तो घबराने की बात नहीं है! सरकार और बैंक मिलकर आपकी इस परेशानी का हल निकाल सकते हैं. 12वीं के बाद की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन की सुविधा मिलती है जिससे आप बिना किसी चिंता के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- मोबाइल का टच नहीं कर रहा था काम! शख्स ने ढूंढ निकाला कमाल का जुगाड़, देखे दिमाग हिला देने वाला वीडियो
Education Loan का फायदा
एजुकेशन लोन मिलने से छात्रों को आर्थिक मदद मिलती है. वो बिना किसी परेशानी के मनचाहे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. पढ़ाई के दौरान उन्हें आने वाले खर्चों को वहन करने में आसानी होती है.
Education Loan के प्रकार
बैंको द्वारा मुख्य रूप से चार तरह के एजुकेशन लोन दिए जाते हैं.
- कॅरियर एजुकेशन लोन (Career Education Loan): ये लोन किसी भी सरकारी कॉलेज या संस्थान में दाखिला लेने के लिए लिया जा सकता है.
- प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Professional Graduate Student Loan): ये लोन आमतौर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को दिया जाता है.
- पैरेंट्स लोन (Parents Loan): ये लोन खासतौर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए माता-पिता द्वारा लिया जाता है.
- अंडर ग्रेजुएट लोन (Undergraduate Loan): देश या विदेश में पढ़ाई करने के लिए ये लोन दिया जाता है.
Education Loan कैसे मिलेगा?
सबसे पहले आपको उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना होगा जहां आप आगे पढ़ना चाहते हैं. दाखिले की रसीद, कोर्स या डिप्लोमा का विवरण और फीस रसीद जरूरी दस्तावेज हैं. इसके अलावा, नीचे दिए गए दस्तावेज भी साथ रखें:
- कोर्स में दाखिले का प्रमाण (Course Admission Proof)
- आयु प्रमाण (Age Proof)
- फोटोग्राफ (Photograph)
- मार्कशीट (Marksheet)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- पहचान पत्र (ID Proof)
- पते का प्रमाण (Address Proof)
- कोर्स की जानकारी (Course Details)
- माता-पिता और छात्र का पैन कार्ड और आधार कार्ड (Parents and Students PAN Card and Aadhar Card)
- माता-पिता की आय का प्रमाण (Proof of Parents’ Income)
ये भी पढ़े- किसानो को मालामाल बना देगी इस खास नस्ल की बकरी! बेहद आसान है इसे पालना, जाने विस्तार से…
Education Loan पर ब्याज दर
बैंकों द्वारा दी जाने वाली Education Loan की ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं. लोन लेने से पहले ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें.
कुछ बैंकों की अनुमानित ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – 7.95%
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 8.90%
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – 9.55% से 13.35%
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) – 8.50%
- केनरा बैंक (Canara Bank) – 8.80%
Education Loan देने वाले बैंक
देश के कई सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक एजुकेशन लोन देते हैं. इनमें से कुछ प्रमुख बैंक हैं:
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
- एक्सिस बैंक (Axis Bank)
- इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- यूनियन बैंक (Union Bank)
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)