खबरवाणी
विद्यार्थियों ने बढ़ाया विद्यालय क गौरव
नरसिंहपुर। सांदीपनि शास. उत्कृष्ट विद्यालय, करेली ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का परचम लहराया है। विद्यालय के दो प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं कृष्णा जाटव एवं जानकी जाटव ने जिला स्तर पर आयोजित ‘जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित रोचक प्रयोगों और नवीन प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया। जानकी जाटव और कृष्णा जाटव ने अपनी कल्पनाशीलता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर निर्णायकों को प्रभावित किया और प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। करेली नगर पालिका उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति की अध्यक्ष अनीता नेमा ने विद्यार्थियों व विद्यालय को बधाई प्रेषित की है। विद्यालय प्राचार्य मोहन विश्वकर्मा व विद्यालय प्रबंधन ने दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है ।इस सफलता में मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती सुषमा नेमा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सांदीपनि शास. उत्कृष्ट विद्यालय करेली ऐसे ही नवाचारपूर्ण कार्यक्रमों में भागीदारी को प्रोत्साहित करता रहेगा।





