परीक्षा में पास करवाने के लिए छात्र ने दी शिक्षक को रिश्वत, तरीका देख उड़ जायेगे आपके भी होश

By
On:
Follow Us

परीक्षा में पास करवाने के लिए छात्र ने दी शिक्षक को रिश्वत, तरीका देख उड़ जायेगे आपके भी होश। परीक्षा का तनाव कभी-कभी छात्रों को इतना हावी कर देता है कि वे पढ़ाई करने के बजाय गलत तरीकों से पास होने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन असल में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, खासकर पढ़ाई में. मेहनत और लगन ही असली मंत्र है. समय पर परीक्षा की तैयारी करें. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्र ने तो परीक्षा पास करने के लिए रिश्वत तक दे डाली.

ये भी पढ़े- Viral video: एक्टिंग में किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है यह कुत्ता, वीडियो देख नहीं होगा आँखों पर यक़ीन

जवाब की शीट में मिला रिश्वत का नोट

वीडियो में शिक्षक उत्तर पुस्तिका को ज़ूम करके दिखाते हैं, जिसमें 200 रुपये का एक नोट छिपा हुआ नजर आ रहा है. ये देखने में आता है कि छात्र को उम्मीद थी कि उत्तर पुस्तिका चेक करने वाला शिक्षक उसे पास कर देगा. छात्र ने उत्तर पुस्तिका में एक नोट भी लिखा है – “गुरु जी को मेरी कॉपी दे दो… आप चाहें तो पास कर देंगे.” जवाब की शीट में ही 200 रुपये का नोट छिपाकर रखा गया था जिसे शिक्षक द्वारा बाहर निकाल लिया जाता है. वीडियो में शिक्षक उस छात्र को उत्तर पुस्तिका पर ज़ीरो अंक देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़े- Apache-R15 को छोड़! Hero Karizma XMR 210 पर दाव खेल रहे ग्राहक, जाने क्या है इसमें ऐसा खास

देखे वीडियो-

इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @quicshorts द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सेक्शन D का टॉपर तो बन गया.” (दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “भाई पैसे तो वैसे भी ले गया.”)

ये वीडियो एक बार फिर इस बात को रेखांकित करता है कि परीक्षा पास करने के लिए शॉर्टकट अपनाना सही नहीं है. कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें और ईमानदारी से परीक्षा दें