Washing Machine Offer: अगर आप 7 किलोग्राम क्षमता वाला कोई वॉशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है और आपसी बजट में एक बेहतरीन प्रोडक्ट चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन लेकर आए हैं जो ना सिर्फ बेहद किफायती है बल्कि आपको इसमें काफी सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं जिनकी बदौलत आप जिद्दी से जिद्दी दाग वाले कपड़ों को भी रगड़ रगड़ के साफ कर सकते हैं. कुछ वाशिंग मशीन ऐसी होती हैं जिनकी कीमत ज्यादा होती है जिनके फीचर्स ज्यादा होते हैं लेकिन इनमें कपड़ों के जिद्दी दाग साफ नहीं होते हैं और कपड़े ठीक तरह से क्लीन नहीं हो पाते हैं. अगर आपको किस आईटी कीमत में एक दमदार वाशिंग मशीन चाहिए तो आज हम आपके लिए फ्लिपकार्ट पर मौजूद एक तगड़ा दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपको भी पसंद आ जाएगा.
इन मशीन पर है तगड़ा डिस्काउंट
जिस वाशिंग मशीन के बारे में हम बात कर रहे हैं वह असल में सैमसंग का 7 किलोग्राम का सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन है जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि कंपनी ने इसमें काफी सारे फीचर्स ऑफर किए हैं जिनकी बदौलत सस्ता होने के बावजूद यह अच्छी तरह से कपड़ों की सफाई करता है और इसका आकार भी कंपैक्ट होता है जिसकी बदौलत यह घर के किसी भी कोने में फिट हो जाता है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है. अगर बात करें कीमत की तो इस वॉशिंग मशीन की असल कीमत पैसे तो ₹13500 है लेकिन फ्लिपकार्ट की तरफ से इस पर इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो 19 परसेंट का है. डिस्काउंट ऑफर के बाद ग्राहक इसे सिर्फ ₹10890 में खरीद सकते हैं.

एक्सचेंज कर उठा सकते है offer का लाभ
अगर आपके पास घर में कोई पुराना वॉशिंग मशीन रखा हो जिसे आप बदल कर नया वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसे एक्सचेंज करने पर सैमसंग के 7 किलोग्राम वाले सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट मिल जाएगा. यह एक्सचेंज ऑफर पूरे ₹2200 का है और ऐसे में अगर आपके पुराने वॉशिंग मशीन की कंडीशन अच्छी रहती है तो यह एक्सचेंज बोनस आप जीत सकते हैं और फिर आपको यह वाशिंग मशीन खरीदने के लिए सिर्फ ₹8690 चुकाने पड़ेंगे.
यह भी पढ़े: Calling Fraud: एक छात्रा के साथ हुआ 5 लाख रुपए का कालिंग फ्रॉड, मामला हुआ दर्ज, आप भी हो सकते हैं शिकार
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://www.binance.com/it/join?ref=P9L9FQKY
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me. https://www.binance.com/en-IN/register?ref=UM6SMJM3