पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हमला करने वालों पर हो कढ़ी कार्रवाई
*सुखदेव पांसे एवं निलय डागा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन
मुलताई।प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर 31 अगस्त को रतलाम के दौरे के दौरान मगरोक फाटे पर जावरा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रामविलास धाकड़ एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक धाकड के नेतृत्व में कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे।जिससे कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। सोमवार को पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व में पूर्व विधायक पीआर बोड़खे, वरिष्ठ कांग्रेसी कमल सोनी, संजय यादव, नपा उपाध्यक्ष शिव माहौरे,राजरानी परिहार,पूर्व नपा अध्यक्ष नीतू परमार ब्लाक अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार,अरुण यादव,नितेश साहू,सुमित शिवहरे, आशीष सोनी,मोहम्मद अफसर,तकी उल हसन,नवनीत चंदेल, पिंटू ठाकरे,राबिन सिंह परिहार, पार्षद निर्मला बेले, शेख जाकिर सहित कांग्रेसियो द्वारा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम राजीव कहार को सौपा है। ज्ञापन में बताया लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। भाजपा के 2 नेताओं मनोहर धाकड एवं देवीलाल द्वारा अवैधानिक एवं अनैतिक कृत्य किये जाने को लेकर जीतू पटवारी ने बयान दिया था।इन दो भाजपा नेताओं के अनैतिक कृत्य के बारे में सोशल मीडिया में काफी चर्चा भी हो रही है तथा इनके वीडिया भी वायरल हो रहे हैं। चूंकि यह नेता भाजपा से जुड़े हैं तो ऐसे भाजपा नेताओं की सच्चाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आम जनता को बता रहे है।कुछ कुपित भाजपा नेता इसे अपनी जाति से जोड़ लेते हैं एवं समूह बनाकर कानून को हाथ में लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को जान से मारने का प्रयास करते हैं। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा किसी भी जाति का नाम नही लिया गया है। अभी कुछ दिनों पहले भाजपा नेताओं द्वारा अपनी नाकामी को छिपाते हुए बैतूल जिले में भी जीतू पटवारी के विरूद्ध ज्ञापन दिया गया था। लेकिन कांग्रेसकार्यकर्ताओं द्वारा सच्चाई सामने लाने तथा पुरजोर विरोध करने पर यह चुपचाप बैठ गये।ज्ञापन में जीतू पटवारी पर हमला करने वाले लोगो को तुरंत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में ऐसी हरकतों कि पुनरावृति ना हो सके।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर हमला करने वालों पर हो कढ़ी कार्रवाई
For Feedback - feedback@example.com





