Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Strange Village – इस गांव में मिलता है प्लास्टिक के बदले सोना, हुआ ये असर  

By
On:

Strange Villageआज के इस महंगाई के दौर में जहाँ हर चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं उसी समय आम आदमी के लिए सबसे कीमती चीज जो की सोना है वो उनकी पहुँच से दूर होते जा रहा है। जब कोई भी सोना खरीदने का प्लान करता है तो पहले जीतोड़ मेहनत करके पैसे जमा करता है और फिर सोना खरीदता है।

लेकिन अगर हम आपसे कहें की आप प्लास्टिक का कचरा दे कर के उसके बदले में सोना ले सकते हैं। लेकिन आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे। मगर ऐसा होता है भारत के ही एक गांव में जहाँ आपको कचरा देने के बदले में आपको सोना मिलता है। इसका परिणाम ये हुआ की वहां से कचरा ही साफ़ हो गया। 

प्रदूषण मुक्त होने की ओर अच्छा कदम | Strange Village 

दरअसल, यह गांव दक्षिण कश्मीर के मौजूद अनंतनाग जिले में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव का नाम सादिवारा है और कुछ समय पहले इस गांव के सरपंच ने प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए यह अनोखी मुहिम शुरू की है |

इस गांव के सरपंच फारूक अहमद गनई गांव को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त बनाना चाहते हैं, पेशे से वकील गनई कई तरह की कोशिशें कर चुके, लेकिन उतनी सफलता नहीं मिली थी. हालांकि इस बार उनकी कोशिश रंग ला रही है। 

सरपंच ने शुरू की मुहीम | Strange Village 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधान यानी सरपंच ने ‘प्लास्टिक दो और सोना लो’ नाम से अभियान शुरू किया था. इस योजना के तहत यदि कोई 20 क्विंटल प्लास्टिक कचरा देता है तो पंचायत उसे एक सोने का सिक्का देगी |

हालत ये हो गई कि अभियान शुरू होने के बाद 15 दिन के अंदर पूरे गांव को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर दिया गया. इस अभियान को बहुत लोकप्रियता मिली है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Strange Village – इस गांव में मिलता है प्लास्टिक के बदले सोना, हुआ ये असर  ”

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News