Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Strange Protest Of Damaged Roads : खराब सड़क को लेकर भीम सेना के युवाओं ने सड़क पर रोप दिए बेशरम के पौधे 

By
On:

शहर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध स्वरूप भीम सेना ने किया प्रदर्शन 

Strange Protest Of Damaged Roads – बैतूल में सड़क पर हुए गड्ढे भरे नहीं जाने के कारण भीम सेना ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया । सड़क के बीच गढ्ढो में बेशरम के पौधे रोप दिए । भीमसेना का कहना है कि बार-बार मांग करने के बाद भी गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं, और इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं।

प्रमुख सड़कों पर हैं गड्ढे(Strange Protest Of Damaged Roads)   

बैतूल शहर की प्रमुख सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है आए दिन बड़ी दुर्घटनाओं को सबब बन रहा है लगातार शासन प्रशासन से रोड पर हुए गड्ढों की मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन किए गए है । इसके बावजूद प्रशासन पर कोई असर नही हो रहा है । आए दिन इन गड्ढों के चलते वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं ।

आए दिन होती है दुर्घटनाएं 

समस्या को देखते हुए भीमसेना ने शनिवार को गंज अंडर ब्रिज के पास बने सीमेंट रोड पर जहां रोड के नीचे बिछाई जाने वाली लोहे की राड तक ऊपर आ गई है और लगभग 5 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया है । आए दिन वाहन चालक गिरते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं या तो उन लोहे की राट से वाहनों के टायर फट  जाते हैं।

भीमसेना का प्रदर्शन(Strange Protest Of Damaged Roads

भीम सेना के सदस्यों ने सड़क के गढ्ढो में बेशरम के पौधों का रोपण किया जिससे कि  प्रशासन की नींद खुले और बेशर्म के पौधे लगाने जैसे गड्ढों की मरम्मत कराए और लोगों की जान और माल की सुरक्षा करें ।

भीम सेना के जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे ने बताया कि यह किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं है यह केवल विरोध स्वरूप पौधारोपण किया गया है। यदि 7 दिनों के अंदर इन सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया जाता है तो भीम सेना आंदोलन का रास्ता अपनाएगी जिसकी पूरी जवाबदारी  प्रशासन की होगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News