Stomach Cancer Pain Location: पेट का कैंसर यानी स्टमक कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसे ज्यादातर लोग आम गैस, एसिडिटी या पेट दर्द समझकर अनदेखा कर देते हैं. यही गलती बीमारी को बढ़ा देती है. इसलिए यह समझना जरूरी है कि पेट के कैंसर में दर्द कहां महसूस होता है और शुरुआती संकेत क्या होते हैं. बैरिएट्रिक सर्जन डॉक्टर जसमींत सिंह अहलूवालिया ने इस बारे में खास जानकारी साझा की है.
पेट के कैंसर में दर्द कहां होता है
डॉक्टरों के अनुसार पेट के कैंसर का दर्द अधिकतर ऊपरी पेट में महसूस होता है. यह दर्द पेट के ऊपर वाले हिस्से और ठीक पसलियों के नीचे होता है. कई लोग इसे गैस या एसिडिटी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन अगर दर्द बार-बार हो या लगातार बना रहे तो तुरंत जांच कराना जरूरी है.
पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षण काफी सामान्य लगते हैं. जैसे
भूख कम लगना
बार बार एसिडिटी होना
बिना वजह वजन कम होना
उल्टी आना या उल्टी में खून आना
मल का रंग काला या गाढ़ा होना
इन संकेतों को हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि यह गंभीर बीमारी की ओर इशारा कर सकते हैं.
पेट का कैंसर क्यों होता है
पेट के कैंसर का कोई एक कारण नहीं होता, बल्कि कई वजहें इसे बढ़ाती हैं.
ज्यादा धूम्रपान
मोटापा
एच पाइलोरी इंफेक्शन
बार बार एसिड रिफ्लक्स
बहुत ज्यादा नमक वाली चीजें खाना
परिवार में किसी को पेट का कैंसर होना
इनसे बचकर कैंसर होने का खतरा कम किया जा सकता है.
पेट में कैंसर की पहचान कैसे होती है
अगर आपको पेट में लगातार दर्द, भूख कम लगना, उल्टी या एसिडिटी जैसे लक्षण महसूस हों तो डॉक्टर कुछ जांच कराते हैं.
एंडोस्कोपी यानी कैमरे से पेट की अंदरूनी जांच
जरूरत पड़ने पर बायोप्सी
पेट का सीटी स्कैन
इन जांचों से साफ हो जाता है कि कैंसर है या नहीं और वह किस स्टेज पर है.
Read Also:PMO का नया नाम ‘सेवातीर्थ’: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी राज्यपाल आवासों के नाम भी बदले
पेट के कैंसर का इलाज कैसे होता है
इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर किस स्टेज पर है.
शुरुआती स्टेज में ट्यूमर को हटाया जाता है
कई बार पेट का हिस्सा या पूरा पेट निकालना पड़ सकता है
कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी दी जाती है
कुछ मरीजों को तीनों तरह के इलाज की जरूरत पड़ती है
अगर कैंसर समय रहते पकड़ में आ जाए तो इसका इलाज सफलतापूर्वक हो सकता है.





